नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में मुकरबा चौक के पास गुरुवार को हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. घायलों का इलाज जारी है.
गुरुवार दोपहर सामान से भरा हुआ एक तेज रफ्तार डंपर मधुबन चौक की तरफ से मुकरबा चौक की तरफ आ रहा था. डंपर ने दो ई-रिक्शे और एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शालीमार बाग थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश
मरने वालों में बुराड़ी के संत नगर क्षेत्र के रहने वाले संदीप और मुखर्जी नगर क्षेत्र का सागर शामिल हैं. दोनों मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दौरान डंपर ने इन्हें कुचल दिया. मुकरबा चौक के पास इस तरीके के सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दो दिन पहले भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया था जिसमें तीनों की ही मौके पर ही मौत हो गई थी. तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे. यह परिवार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था और काम की तलाश में दिल्ली आया था. राजधानी दिल्ली में लगातार रफ्तार के कहर के चलते लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: आवारा कुत्तों की समस्याओं के समाधान को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने चलाया लोक अभियान, बताई 10 सूत्रीय मांग