नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह ने आज मेयर हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पवित्र हज यात्रा पर जा रहे रमजान-उल-मुबारक इंतेज़ामिया कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद अनवार व दूसरे लोगों को मुबारकबाद दी.
साथ ही उन्होंने हाजियों से देश की तरक्की, खुशहाली, अमन-चैन, शान्ति व आपसी भाईचारे की दुआ करने का आग्रह किया.
'बीजेपी सरकार की बड़ी सफलता'
अवतार सिंह ने कहा कि पहली बार केन्द्र सरकार के प्रयास से पूरे देश से दो लाख लोग पवित्र हज यात्रा पर जा रहें हैं, जो बीजेपी सरकार की बहुत बड़ी सफलता भी है.
बता दें कि आज से हज सफर शुरू हो गया है. 18 जुलाई तक लगातार हज के लिए फ्लाइट दिल्ली से रवाना होंगी, इस बार दिल्ली से लगभग 25 हजार हाजी यात्रा के लिए रवान होंगे.