नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में खून से लथपथ हालत में मिली युवती के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. शनिवार को रोहिणी सेक्टर 25 के सुनसान जगह पर युवती को अचेत देखा गया था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान है.
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया. इसके बाद सुराग लगा कि युवती हरियाणा के सोनीपत के आसपास की हो सकती है. पुलिस लड़की की फोटो दिखाकर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के सभी थानों से शाहबाद डेरी पुलिस बातचीत कर रही है, जिससे उसका कुछ पता चल सके. युवती अभी तक होश में नहीं आया है. इसके चलते पुलिस उसका बयान नहीं दर्ज कर सकी है.
ये भी पढ़ें : पुलिस ने हाशिम बाबा गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा, मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब सात बजे पुलिस को सेक्टर 25 रोहिणी के एक सुनसान जगह पर युवती के अचेत पड़े होने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. वह लहूलुहान हालत में थी. पुलिस ने तुरंत युवती को पास के अस्पताल में लेकर गई. जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक सेक्सुअल असॉल्ट जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो