नई दिल्ली: दिल्ली के बुराडी़ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था . जिसमें करीब 950 बच्चों ने हिस्सा लिया था. बच्चों को इनाम के रूप में नगद पुरस्कार भी वितरित किए गए.
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के झाडोदा इलाके में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई थी. इस प्रतियोगिता का सीधा मकसद बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निकालना था.
950 बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 950 बच्चों ने हिस्सा लिया था. बच्चों ने सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्नों के उत्तर दिए, जो इन बच्चों के भविष्य में भी इनके सामने आने वाले हैं. इस प्रतियोगिता के लिए सभी बच्चों के लिए 1 घंटे का समय रखा गया था और सभी बच्चों ने 1 घंटे के अंदर पेपर समाप्त किया.
बच्चों को दिया गया पुरस्कार
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे समाजसेवी दीपक गुप्ता ने उन्हीं बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने 90% अंक प्राप्त किए थे उनको नगद इनाम दिया गया. जिन बच्चों ने 80% अंक प्राप्त किए उन्हें कप और शील्ड दी गई और बाकी अन्य बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.