ETV Bharat / state

AAP के चार क्षेत्रीय नेता BJP में शामिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिलाई सदस्यता - former Union Minister Vijay Goel gave membership

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल की मौजूदगी में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के चार क्षेत्रीय नेता बीजेपी में शामिल हो (Four regional leaders of AAP join BJP) गए. इनमें गांधी नगर, कृष्णा नगर और तिमारपुर के चार क्षेत्रीय नेता और उनके 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हैं. कार्यक्रम में विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति आज राजधानी दिल्ली को नहीं संभाल पा रहा है, वह एमसीडी क्या संभालेगा?

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/01-December-2022/dl-ndl-01-delhibjp-01-vis-7206718_01122022164941_0112f_1669893581_791.jpg
17084399
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:00 PM IST

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के नेता दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के चार क्षेत्रीय नेताओं ने बीजेपी की आधिकारिक सदस्यता ग्रहण (Four regional leaders of AAP join BJP) कर ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Senior BJP leader Vijay Goel) ने क्षेत्रीय नेताओं को बीजेपी का पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इन चारों नेताओं में पहला नाम गांधीनगर विधानसभा से आप के कार्यकारिणी सदस्य तापसी प्रधान हैं. उनके साथ सिम्मी वालिया भी आज पार्टी में सम्मिलित हो गईं. वहीं तिमारपुर विधानसभा से अजय मौर्य, विनोद अरोड़ा के साथ सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की अधिकारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही दस गारंटियों का कोई महत्व नहीं है. अरविंद केजरीवाल अब 2025 तक यमुना की सफाई करने की बात कर रहे हैं, जो अब तक हो जानी चाहिए थी. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही थी, लेकिन उसको लेकर भी कोई काम नहीं हुआ. पंजाब में सत्ता में आने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण पंजाब की पराली को लेकर कोई काम नहीं किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल

गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह यह बताएं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 90,000 बच्चों का इस बार एडमिशन हुआ है, उसमें से कितने ऐसे बच्चे हैं जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़कर पास हुए. उससे दिल्ली सरकार के शिक्षा के स्तर का पता लगेगा कि वह कितने पानी में हैं. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर कहते हैं कि आप परीक्षा के अंदर कुछ भी लिख आइए, पेपर खाली नहीं छोड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि सवाल के जवाब में सवाल ही लिख दो. यह शिक्षा का स्तर है दिल्ली सरकार के स्कूलों में. 98% नंबर लाने से बच्चा पास भले ही होता हो, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट क्लियर कर कितने बच्चों को एडमिशन मिला? यह दिल्ली सरकार के शिक्षा के स्तर को दिखाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ना तो दिल्ली की जनता को साफ पीने का पानी दे पा रहे हैं और ना ही वही प्रदूषण पर लगाम लगा पा रहे हैं. जो मुख्यमंत्री दिल्ली को नहीं संभाल पा रहा एमसीडी को क्या संभालेगा.

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के नेता दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के चार क्षेत्रीय नेताओं ने बीजेपी की आधिकारिक सदस्यता ग्रहण (Four regional leaders of AAP join BJP) कर ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Senior BJP leader Vijay Goel) ने क्षेत्रीय नेताओं को बीजेपी का पटका और टोपी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इन चारों नेताओं में पहला नाम गांधीनगर विधानसभा से आप के कार्यकारिणी सदस्य तापसी प्रधान हैं. उनके साथ सिम्मी वालिया भी आज पार्टी में सम्मिलित हो गईं. वहीं तिमारपुर विधानसभा से अजय मौर्य, विनोद अरोड़ा के साथ सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की अधिकारिक तौर पर सदस्यता ग्रहण की.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने सीधे तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा दी जा रही दस गारंटियों का कोई महत्व नहीं है. अरविंद केजरीवाल अब 2025 तक यमुना की सफाई करने की बात कर रहे हैं, जो अब तक हो जानी चाहिए थी. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही थी, लेकिन उसको लेकर भी कोई काम नहीं हुआ. पंजाब में सत्ता में आने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण का मुख्य कारण पंजाब की पराली को लेकर कोई काम नहीं किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल

गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि वह यह बताएं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 90,000 बच्चों का इस बार एडमिशन हुआ है, उसमें से कितने ऐसे बच्चे हैं जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़कर पास हुए. उससे दिल्ली सरकार के शिक्षा के स्तर का पता लगेगा कि वह कितने पानी में हैं. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर कहते हैं कि आप परीक्षा के अंदर कुछ भी लिख आइए, पेपर खाली नहीं छोड़ना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि सवाल के जवाब में सवाल ही लिख दो. यह शिक्षा का स्तर है दिल्ली सरकार के स्कूलों में. 98% नंबर लाने से बच्चा पास भले ही होता हो, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट क्लियर कर कितने बच्चों को एडमिशन मिला? यह दिल्ली सरकार के शिक्षा के स्तर को दिखाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ना तो दिल्ली की जनता को साफ पीने का पानी दे पा रहे हैं और ना ही वही प्रदूषण पर लगाम लगा पा रहे हैं. जो मुख्यमंत्री दिल्ली को नहीं संभाल पा रहा एमसीडी को क्या संभालेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.