नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विजय विहार थाना इलाके में जल बोर्ड की पाइप लाइन डालने के काम के दौरान सोमवार शाम को विजय विहार इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां अचानक मिट्टी ढह जाने की वजह से चार मजदूर मिट्टी में दब गए. घटना के बाद वहां अचानक से अफरा-तफरी मचने लगी. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने खुद ही चारों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला और घायल अवस्था में पास के अस्पतालों में भर्ती कराया.
इलाज के बाद मजदूरों को दी गई छुट्टी
अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घायलों की पहचान पंटू, सुनील, आसिफ और राजेंद्र के रूप में की गई है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. बताया जाता है कि उक्त काम को ठेकेदार हेमराज करा रहा थे, जिसकी निगरानी सद्दाम और विकास कर रहे थे.
फिलहाल घायलों का इलाज होने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने काम करवा रहे ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है.