नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से दिल्लीवासी जहां कोरोना से परेशान हैं, वहीं चोरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. आए दिन दिल्ली में लगातार चोरी की घटनाएं होती रही हैं, जिसके बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
नरेला थाना
पहले मामले में नरेला थाना (Narela) पुलिस ने सिविल डिफेंस के 2 जवानों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया, इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने बताया कि 7 जून को रात के वक्त जितेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने शिकायत दी कि वह अपने भाई के साथ काम से घर लौट रहा था. जब वह नरेला (Narela) औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे थप्पड़ मारते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया.
इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस की टीम ने उसे देखा और तुरंत उनके पीछे भागी. इस दौरान जिनमें से एक लड़का मौके से भागने में सफल रहा तो दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया. दूसरा आरोपी मोटरसाइकिल से फरार होने लगा पीछा कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव जोशी और आयुष हैं.
केशवपुरम थाना
दूसरा मामला केशवपुरम (Keshavpuram) थाने का है, जहां पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पुलिस ने मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की हुई स्कूटी भी बरामद की. पहले गिरफ्तार किए हुए चोर की निशानदेही पर ही उसके साथी को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी बेरोजगार थे और चोरी किए हुए मोबाइल फोन को कम दामों पर बेचकर आसानी से पैसा कमाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ें-गुरुग्राम: 22 साल की युवती ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला