नई दिल्लीः राजधानी के रोहिणी सेक्टर 16 स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में खाली ग्राउंड में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने ग्राउंड को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. आग की वजह से इलाके में चारों और धुआं भर गया. फिलहाल आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं चला है.
दमकल विभाग की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है और आंग बुझाने की कोशिश कर रही है. हालांकि रविवार का दिन होने की वजह से ऑफिस में स्टाफ मौजूद नहीं है. लेकिन एतिहात के तौर पर घटना पर नजर रखी जा रही और एंबुलेंस, पीसीआर समेत दमकल की गाड़ियां हालात को काबू करने में जुटी हुई है. आशंका है कि आग किसी शरारती तत्व ने लगाई है.