नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने गोदाम के अंदर रखे हुए सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया.
कौशिक एन्क्लेव के रिहायशी इलाके के बीच में बने गोदाम में भीषण आग लग गई. गनीमत ये रही कि अंदर से सभी लोग बाहर आ चुके थे, जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अंदर रखा हुआ करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया जो कि कुछ ही दिन पहले गोदाम में लाया गया था.
ये भी पढ़ें: नजफगढ़ में मिठाई शॉप पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक गोदाम के अंदर बिजली का सामान रखा हुआ था और बिजली का सामान होने की वजह से कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है.
कौशिक एन्क्लेव के पास ही मेन रोड पर ऑस्कर पब्लिक स्कूल बना हुआ है. रिहायशी इलाके में मौजूद ये गोदाम पिछले कई सालों से यहां चल रहा है. अब सवाल यह खड़ा होता है कि रिहायशी इलाके में बने इस गोदाम में प्रशासन द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. आखिरकार कैसे इतने सालों से रिहायशी इलाके के बीच में इतना बड़ा गोदाम अवैध तरीके से चल रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप