नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है. कभी बवाना इंडस्ट्रियल एरिया तो कभी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री और गोदाम में आग लगने की सूचना सामने आती है. ताजा मामला दिल्ली के नरेला रोड स्थित घेवरा इलाके का है. यहां एक पेपर के गोदाम में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
पेपर होने की वजह से आग तेजी से फैली: आग की लपटों को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितनी विकराल है. गनीमत रहा कि हादसे के वक्त सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि गोदाम में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार एक बड़े हिस्से में बने हुए इस गोदाम के अंदर काफी ज्यादा पेपर होने की वजह से आग तेजी से फैली. पेपर के रोल में आग पकड़ी और कुछ ही समय में पूरे गोदाम से लपटें दूर तक दिखाई देने लगी.
ये भी पढ़ें: Ghazipur Landfill Site: आग लगने की घटनाओं को लेकर दिल्ली सरकार सख्त, दिए कई निर्देश
दमकल की 28 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया: दमकल कर्मियों को इस अग्निकांड की जानकारी दी गई. शुरुआत में 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई, लेकिन धीरे-धीरे 28 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. मंगलवार शाम से दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं. फिलहाल कूलिंग का काम अभी भी जारी है. पूरी तरीके से आग पर काबू पाने के बाद यह साफ हो पाएगा कि आग लगने के सही कारण क्या हैं. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: MP Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग पर फिर सवाल, खुली बिल्डिंग के बावजूद क्यों नहीं बुझ पाई आग