नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि फैक्ट्री की तीनों मंजिल इसकी चपेट में आ गई.
हालांकि इस दौरान सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर आ गए थे, जिस कारण जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन लाखों का सामान, मशीनरी आदि जलकर खाक हो गए.
'जान का नहीं, माल का हुआ नुकसान'
बता दें कि यहां पर प्लास्टिक के जूते-चप्पल बनाए जाते हैं. रविवार देर शाम अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने के समय कुछ कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे जो वक्त रहते बाहर निकल गए थे.
'मेरी फैक्ट्री जल रही है'
इस हादसे को लेकर फैक्ट्री मालिक ने कहा कि मेरी फैक्ट्री जल रही है. मौके पर केवल दो दमकल की गाड़ियां हैं. अगर आग तुरंत नहीं बुझाई गई तो मेरा भारी नुकसान हो जाएगा.