नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं होते रहती है. ताजा मामला बवाना इंडस्ट्रियल एरिया इलाके से सामने आया है, जहां एक लाइटर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, आग तीन मंजिला फैक्ट्री में लगी है. आग लगने के बाद एक जोरदार धमाका भी हुआ है. इस घटना में पांच लोग झुलस गए, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत की खबर है. सूचना पाकर मौके पर पुहंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, मौके पर हड़कंप मंचा हुआ है.
गैस भरने के दौरान हुआ तेज धमाका: तीन मंजिला फैक्ट्री में लाइटर बनाने का काम किया जाता था. हादसे के वक्त कर्मचारी लाइटर में गैस भर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ. इस दौरान गेट और कई अन्य चीजों के परखर्च उड़ गए. इसके साथ 5 लोग भी झुलस गए, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. आग का धुआं अभी भी पूरे इलाके में फैला हुआ है. बताया जा रहा कि फैक्ट्री में कुछ लोग और फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
दिल्ली की इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्ट्री में आग लगने की सूचना आम बात हो गई है. खास तौर पर नरेला और बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लगी है. यहां पर हमेशा किसी-न-किसी फैक्ट्री में आग लगती रहती है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: