नई दिल्ली: नार्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार को तीन मंजिला गर्ल्स पीजी में आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया. आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर से ही देखी जा सकती थी. अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन आग के कारण पूरी इमारत में घुआं फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते जिले के डीसीपी भी मौके पर पहुंचे. इमारत में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अंदर कोई मौजूद तो नहीं है. इमारत में करीब 35 लड़कियां मौजूद थीं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से पांच लड़कियों को रेस्क्यू कर फायर ब्रिगेड ने अस्पताल भेजा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.
-
मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ। https://t.co/mxn6a407UW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ। https://t.co/mxn6a407UW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023मुखर्जी नगर इलाक़े के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है। ज़िला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें। मैं लगातार इस पर नज़र बनाए हूँ। https://t.co/mxn6a407UW
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2023
-
दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें जब आग लगने की सूचना मिली तो हमने कुल 20 गाड़ी भेजी। यह ऑपरेशन करीब 1 घंटा चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं। आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई बच्ची फंसी ना हो यह… pic.twitter.com/gOenSsdMYf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें जब आग लगने की सूचना मिली तो हमने कुल 20 गाड़ी भेजी। यह ऑपरेशन करीब 1 घंटा चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं। आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई बच्ची फंसी ना हो यह… pic.twitter.com/gOenSsdMYf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें जब आग लगने की सूचना मिली तो हमने कुल 20 गाड़ी भेजी। यह ऑपरेशन करीब 1 घंटा चला और सभी बच्चियों को बचा लिया गया है और सभी बच्चियां ठीक हैं। आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई बच्ची फंसी ना हो यह… pic.twitter.com/gOenSsdMYf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग बिल्डिंग के बिजली मीटर बोर्ड में लगी थी, जिससे ये तेजी से फैली. इमारत में अंदर जाने और बाहर आने के लिए एक ही रास्ता था, जिससे वहां मौजूद लड़कियां घबरा गईं. मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, 'मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की ये घटना बेहद दुखद है.' बता दें कि मुखर्जी नगर की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया था. फायर ब्रिगेड का कहना है कि मामले की जांच में ही पूरी बात सामने आ पाएगी.
-
#WATCH मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कुछ लड़कियां इमारत में फंसी हुई हैं: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/YwUthGYvmu pic.twitter.com/TcpS4M9PD6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कुछ लड़कियां इमारत में फंसी हुई हैं: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/YwUthGYvmu pic.twitter.com/TcpS4M9PD6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023#WATCH मुखर्जी नगर इलाके में एक गर्ल्स पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना आई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। कुछ लड़कियां इमारत में फंसी हुई हैं: अतुल गर्ग, निदेशक, दिल्ली फायर सर्विस https://t.co/YwUthGYvmu pic.twitter.com/TcpS4M9PD6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
यह भी पढ़ें-पत्नी ने नहीं दिए शराब के पैसे तो पति ने की खुदकुशी, एक महीने पहले आया था नोएडा