नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में सीएनजी पंप कर्मियों और ऑटो चालक के बीच मारपीट की घटना (fight on CNG pump in Ghaziabad) सामने आई है. इस घटना में ऑटो चालक घायल हो गया. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक से सीएनजी भरने के एवज में अतिरिक्त रुपये मांगे गए और जब ऑटो चालक ने इसका विरोध किया तो पंप कर्मी और ऑटो चालक के बीच मारपीट हो गई. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. ऑटो चालक ने बताया कि वह सीएनजी भरवाने के लिए आया था लेकिन सीएनजी पंप वाले ने उससे 183 रुपये के बजाए 200 रुपये ले लिए जिसका उसने विरोध किया. इसपर पंप कर्मी उसके साथ मारपीट करने लगा जिसमें वह घायल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जानकारी दी की मामले में प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट, महिलाओं को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायरल
वहीं सीएनजी पंप कर्मियों ने ऑटो चालकों के आरोप से इनकार करते हुए उसपर बदसुलूकी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि सीएनजी पंप के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है. फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सीएनजी पंप कर्मियों का लोगों से अतिरिक्त रुपये लेना पंप संचालक पर सवाल खड़े करता है. मामले में पुलिस की जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि घटना का असल कारण क्या था और किस पक्ष की बात सच है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप