ETV Bharat / state

अशोक विहार: DDA पार्क में रखे प्लास्टिक के पाइप में लगी भीषण आग

अशोक विहार के डीडीए पार्क में रखे जल बोर्ड के पाइपों में आग लग गई. करीब डेढ़ मीटर मोटे और 20 मीटर लंबे इन प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने में दमकल की दो गाड़ियां लगी थी. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.

Fire in pipes kept in DDA park
डीडीए पार्क में रखे पाइपों में लगी आग
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित डीडीए पार्क में रखे दिल्ली जल बोर्ड के प्लास्टिक के पाइप में आज भयानक आग लग गयी. यह आग इतनी ज्यादा थी कि इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा रहा था.

डीडीए पार्क में रखे पाइपों में लगी आग

मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू तो पा लिया, साथ ही यह बताया कि यह आग किसी केमिकल के द्वारा जान बूझकर लगाई गयी है. ऐसे में सवाल यह है कि ये किसकी करतूत है.

पाइपों में लगी आग

अशोक विहार के डीडीए पार्क में रखे जल बोर्ड के पाइपों में आग लग गई. करीब डेढ़ मीटर मोटे और 20 मीटर लंबे इन प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने में दमकल की दो गाड़ियां लगी थी. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.

जानबूझ कर लगाई गई आग

दमकल अधिकारियों का कहना है कि किसी ने जानबूझ कर प्लास्टिक के पाइप में आग लगाई हैं. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी ने दावा किया कि यह आग जानबूझकर लगाई गयी है. आग लगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. यह बात जानकर हर कोई हैरान था कि आखिरकार इस तरीके की घटना को किसने अंजाम दिया और मकसद क्या था.

दरअसल अशोक विहार में ये पाइप जल बोर्ड ने सीवर लाइन डालने के लिए रखे हैं. काफी समय से ये पाइप रखे हुए थे. यह पाइप ऐसे हैं कि इनमें जब तक कोई केमिकल ने डाला जाए ये आग नहीं पकड़ सकते. लेकिन एक बार आग पकड़ ले तो तस्वीर भयानक होती है. अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह आग किसने लगाई है. इन पाइपों को आग के हवाले कर आखिर किसका लाभ होने वाला है ?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार स्थित डीडीए पार्क में रखे दिल्ली जल बोर्ड के प्लास्टिक के पाइप में आज भयानक आग लग गयी. यह आग इतनी ज्यादा थी कि इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा रहा था.

डीडीए पार्क में रखे पाइपों में लगी आग

मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू तो पा लिया, साथ ही यह बताया कि यह आग किसी केमिकल के द्वारा जान बूझकर लगाई गयी है. ऐसे में सवाल यह है कि ये किसकी करतूत है.

पाइपों में लगी आग

अशोक विहार के डीडीए पार्क में रखे जल बोर्ड के पाइपों में आग लग गई. करीब डेढ़ मीटर मोटे और 20 मीटर लंबे इन प्लास्टिक के पाइप में लगी आग को बुझाने में दमकल की दो गाड़ियां लगी थी. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.

जानबूझ कर लगाई गई आग

दमकल अधिकारियों का कहना है कि किसी ने जानबूझ कर प्लास्टिक के पाइप में आग लगाई हैं. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर अधिकारी ने दावा किया कि यह आग जानबूझकर लगाई गयी है. आग लगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. यह बात जानकर हर कोई हैरान था कि आखिरकार इस तरीके की घटना को किसने अंजाम दिया और मकसद क्या था.

दरअसल अशोक विहार में ये पाइप जल बोर्ड ने सीवर लाइन डालने के लिए रखे हैं. काफी समय से ये पाइप रखे हुए थे. यह पाइप ऐसे हैं कि इनमें जब तक कोई केमिकल ने डाला जाए ये आग नहीं पकड़ सकते. लेकिन एक बार आग पकड़ ले तो तस्वीर भयानक होती है. अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह आग किसने लगाई है. इन पाइपों को आग के हवाले कर आखिर किसका लाभ होने वाला है ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.