नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रविवार को डीटीसी की लो फ्लोर बस में भीषण आग लग गई. डीटीसी की बस धू-धू कर रोड पर ही जलती रही. गनीमत रही सभी यात्री समय रहते बस से निकल गए. सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारणों का कुछ साफ पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.
राजधानी दिल्ली के आउटर रिंग रोड बादली मोड़ के पास रविवार को डीटीसी की एक बस में अचानक आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि चालक ने बस से धुआं निकलते देख सभी सवारियों को समय रहते नीचे उतार दिया. आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाबी मिली.
यह भी पढ़ें-सिसोदिया का आरोप- केजरीवाल सरकार के कामों को रोकने के लिए हर 6 महीने में PWD सचिव बदल रहे एलजी
देखते ही देखते वहां लोग जुटने लगे. मेन सड़क पर आग लगने से गाड़ियों की आवाजाही को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. गनीमत रही कि सभी को समय रहते नीचे उतार लिया गया लेकिन बस पूरी तरीके से जलकर राख हो गई. इस बात की जांच की जा रही है कि आग किन कारणों से लगी थी. सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकल गए जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. दमकल विभाग ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election 2023: 22 फरवरी को होगा दिल्ली में मेयर का चुनाव, LG ने सीएम के प्रस्ताव को दी मंजूरी