नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में फेडरेशन ऑफ नरेला ने 10वां रक्तदान शिविर आयोजित किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार धर्म ने किया. रक्तदान शिविर में पहुंचे हरियाणा के सुपरहिट हास्य कलाकार धर्म के कुनबे से मशहूर मुकेश दहिया, जयकरण दहिया और कई जानी-मानी हस्तियां भी पहुंची.
कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया. इस रक्तदान शिविर में करीब 200 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया.
दिल्ली के नरेला इलाके में हर साल फेडरेशन ऑफ नरेला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इसका मकसद युवाओं को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करना है.
फेडरेशन ऑफ नरेला के अध्यक्ष जोगिंद्र दहिया ने बताया-
इस साल कोरोना महामारी और अन्य बीमारियां साथ-साथ फैल रही हैं. ऐसे में रक्तदान शिविर की आवश्यकता और ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए इस कैंप का आयोजन किया गया. कैंप के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का भी पूरा ध्यान रखा गया.