नई दिल्ली: पिछले 14 दिन से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और उनके मंत्रियों ने हमसे कहा था कि बहुत ठंड है,आप घर चले जाइए, हम समाधान करेंगे, लेकिन हम नग्न होकर इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि उन्हें पता चले कि हम ठंड से डरने वाले नहीं हैं. सर्दी गर्मी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. हम सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम हर परिस्थिति को सहने के लिए हैं तैयार हैं. बुराड़ी ग्रांड को लेकर भी उन्होंने कहा कि हम पंजाब से आए हैं पहले हरियाणा सरकार भी कहती थी कि हरियाणा में घुसने नहीं दिया जाएगा. दिल्ली में भी ऐसे ही स्थिति थी. लेकिन हम दिल्ली तक भी पहुंच गए. लेकिन अभी हमारे नेताओं का आदेश नहीं है नहीं तो हम आगे भी जाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़िएः- किसान आंदोलन: पुलिस ने रोका खाने का ट्रक, किसानों ने सड़क कर दी जाम
आपको बता दें कि केंद्र सरकार और किसानों के बीच लगातार बातचीत जारी है. लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. किसान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात कर चुके हैं. लेकिन वह भी बेनतीजा निकली है. सरकार ने लिखित में भी किसानों को आश्वासन दिया है कि हम उनकी मांगे मानने के लिए तैयार है. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा.
आंदोलन बढ़ाने की दी चेतावनी
किसानों ने 12 और 14 दिसंबर को दोबारा से अपना आंदोलन तेज करने के लिए सरकार को चेतावनी दी है. अब देखना होगा कि सरकार कितनी जल्द किसानों की समस्याओं को हल करती है. कितनी जल्दी किसान भी अपने इस आंदोलन को खत्म कर सरकार की बात मानते हैं या नहीं.