नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ है. इसी बीच शुक्रवार की सुबह दिल्ली विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र गर्जना रैली का आयोजन किया.
इस रैली में खासतौर पर एबीवीपी के कैंडिडेट अक्षित दहिया के समर्थन में स्टूडेंट्स मार्च करते हुए नजर आए. इस मार्च में ना सिर्फ एबीवीपी के मेंबर शामिल थे, बल्कि अन्य छात्र भी शामिल हुए.
छात्राओं के ऊपर फोकस
बता दें कि एबीवीपी इस बार खास तौर पर छात्राओं के ऊपर फोकस कर रही है. पिछली बार छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को 4 में से 3 सीटों पर सफलता मिली थी.