नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने अपने बीए और बीकॉम कोर्स के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने एसओएल की परीक्षा दी थी वो एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
यहां देखें रिजल्ट
नतीजे देखने के लिए छात्रों को sol की वेबसाइट www. sol.du.ac.in पर जाना होगा, वहां जाकर छात्र परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बता दें एसओएल ने बीए प्रोग्राम, बीए ( ऑनर्स ) पॉलिटिकल साइंस, बीए ( ऑनर्स ) इंग्लिश , बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं जिन छात्रों ने एसओएल की परीक्षा दी थी वो छात्र एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. मालूम हो कि एसओएल की परीक्षा मई और जून महीने में आयोजित की गई थी जिसमें सबसे पहले बीए फर्स्ट ईयर के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था.
बता दें कि इस सत्र से डीयू एसओएल में सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा सेमेस्टर सिस्टम के तहत आयोजित की जाएगी.