नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तरफ से प्रधानमंत्री केयर फंड (PM Care Fund) में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में दो किस्तों में 4 करोड़ रुपये जमा कराए. वहीं इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को एकजुट और आर्थिक रूप से सहायता करने की अपील की थी.
कोरोना वायरस से चल रही देश की लड़ाई में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीएम केयर्स फंड में अपना आर्थिक सहयोग दिया है. बता दें कि पहली किस्त में दो करोड़ 91 लाख रुपये और दूसरी किस्त के तहत एक करोड़ 12 लाख रुपये जमा कराए गए हैं. दो किस्तों में लगभग 4 करोड़ की धनराशि पीएम केयर्स फंड में जमा कराई है.
वहीं डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के नाम एक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूर्व छात्रों से अपील की साथ ही कहा कि अगर वो कहीं भी जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भी काम कर रहे हैं तो उसे भी जरूर साझा करें.