नई दिल्ली: डीयू के एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स पिछले 40 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं. सभी शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को जब तक पक्का नहीं किया जाता उनकी हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी. इसी बीच आज डूटा ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला.
16 तारीख को होगी अध्यापक संघ की जनरल बॉडी मीटिंग
डूटा के अध्यक्ष राजीव रे ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी एडहॉक और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को पक्का नहीं किया जाता और एमएचआरडी द्वारा जिन मांगों के ऊपर सहमति हुई थी. उन सभी मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय का प्रशासन सही तरीके से लागू नहीं करता, तब तक इसी तरह से अध्यापकों का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. 16 तारीख को अध्यापक संघ की जनरल बॉडी मीटिंग होनी है, जिसके अंदर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
डूटा के अध्यक्ष ने बातचीत में कहा 5 दिसंबर को सरकार के साथ बातचीत के दौरान काफी मांगों के पर सहमति हो गई थी. हमारी मांगे मान ली गई थी, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में उन सभी मांगों के ऊपर अभी तक कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला गया है. जब तक अध्यापकों को लेकर नोटिफिकेशन नहीं आता और शिक्षकों को पक्का नहीं किया जाता तब तक हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी. बताया गया कि इन शिक्षकों की संख्या 4000 के करीब है.