ETV Bharat / state

तैयारी पूरी, इस बार DUSU चुनाव एनएसयूआई जीतेगी: राजेश लिलोठिया

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 1:35 PM IST

डीयू में 12 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारी जारी है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार डूसू इलेक्शन NSUI ही जीतेगी.

DUSU चुनाव राजेश लिलोठिया ETV BHARAT

नई दिल्ली: डीयू में आगामी 12 सितंबर छात्रसंघ के चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर NSUI, दिल्ली कांग्रेस कमेटी मिलकर तैयारी कर रही है. ऐसे में रविवार को एक मीटिंग की गई जिसमें NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार डूसू इलेक्शन एनएसयूआई जीतेगी.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी जारी

NSUI ने किया जीत का दावा
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि NSUI डूसू चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर चुकी है और आगामी 12 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी.

उन्होंने कहा कि अनुभवी नेताओं और छात्र नेताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन मीटिंग की जा रही है. जिससे कि इलेक्शन में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचा जा सके. उनका मानना है कि चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण छात्र-छात्राओं, जरूरतमंदों के मुद्दों को आगे लाना है जिसके लिए NSUI कई सालों से काम कर रही है.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डूसू चुनाव में NSUI की तरफ से वाईस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार अंकित भारती ने कहा कि एक ओर हम जहां डीयू में अपने मुद्दों को लेकर स्टूडेंट्स के बीच जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर हमें वरिष्ठ नेताओं का अनुभव भी मिल रहा है. उनका कहना है कि कई चीजें ऐसी हैं जो हमारे लिए आगामी चुनाव में बेहद जरूरी है. उसको लेकर हम मीटिंग कर रहे हैं. रविवार को भी इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

'इस बार NSUI का ही झंडा बुलंद होगा'
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. NSUI इस बार हर हाल में जीत हासिल करेगी. एबीवीपी और आइसा जिस तरीके से काम कर रही हैं. उससे कुछ हासिल नहीं होने वाला.
उनका मानना है कि एबीवीपी ने पिछली बार जिस तरीके से अपने अध्यक्ष को फर्जी डिग्री के जरिए मैदान में उतारा था. उससे यह साफ है कि एबीवीपी सिर्फ और सिर्फ षड्यंत्र करना जानती है. इसलिए इस बार NSUI का ही झंडा बुलंद होगा. फिलहाल देखना होगा कि आगामी 12 सितंबर को होने वाले डूसू के इलेक्शन में NSUI को कितने बेहतर परिणाम मिल पाते हैं.

नई दिल्ली: डीयू में आगामी 12 सितंबर छात्रसंघ के चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर NSUI, दिल्ली कांग्रेस कमेटी मिलकर तैयारी कर रही है. ऐसे में रविवार को एक मीटिंग की गई जिसमें NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार डूसू इलेक्शन एनएसयूआई जीतेगी.

छात्रसंघ चुनाव की तैयारी जारी

NSUI ने किया जीत का दावा
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि NSUI डूसू चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर चुकी है और आगामी 12 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी.

उन्होंने कहा कि अनुभवी नेताओं और छात्र नेताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन मीटिंग की जा रही है. जिससे कि इलेक्शन में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचा जा सके. उनका मानना है कि चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण छात्र-छात्राओं, जरूरतमंदों के मुद्दों को आगे लाना है जिसके लिए NSUI कई सालों से काम कर रही है.

कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डूसू चुनाव में NSUI की तरफ से वाईस प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार अंकित भारती ने कहा कि एक ओर हम जहां डीयू में अपने मुद्दों को लेकर स्टूडेंट्स के बीच जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर हमें वरिष्ठ नेताओं का अनुभव भी मिल रहा है. उनका कहना है कि कई चीजें ऐसी हैं जो हमारे लिए आगामी चुनाव में बेहद जरूरी है. उसको लेकर हम मीटिंग कर रहे हैं. रविवार को भी इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

'इस बार NSUI का ही झंडा बुलंद होगा'
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. NSUI इस बार हर हाल में जीत हासिल करेगी. एबीवीपी और आइसा जिस तरीके से काम कर रही हैं. उससे कुछ हासिल नहीं होने वाला.
उनका मानना है कि एबीवीपी ने पिछली बार जिस तरीके से अपने अध्यक्ष को फर्जी डिग्री के जरिए मैदान में उतारा था. उससे यह साफ है कि एबीवीपी सिर्फ और सिर्फ षड्यंत्र करना जानती है. इसलिए इस बार NSUI का ही झंडा बुलंद होगा. फिलहाल देखना होगा कि आगामी 12 सितंबर को होने वाले डूसू के इलेक्शन में NSUI को कितने बेहतर परिणाम मिल पाते हैं.

Intro:डूसू चुनाव को लेकर एनएसयूआई के दावे जीत करंगे हासिल

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी 12 सितंबर छात्र संघ के चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर एनएसयूआई, दिल्ली कांग्रेस कमेटी मिलकर तैयारी कर रही है. ऐसे में रविवार को एक मीटिंग की गई जिसमें एनएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार डूसू इलेक्शन एनएसयूआई जीतेगी तो आइए इस बाबत बातचीत करते हैं.


Body:कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि एनएसयूआई डूसू चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर चुका है और आगामी 12 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि अनुभवी नेताओं और छात्र नेताओं के साथ मिलकर प्रतिदिन मीटिंग की जा रही है.जिससे कि इलेक्शन में छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचा जा सके. उनका मानना है कि चुनाव से ज्यादा महत्वपूर्ण छात्र-छात्राओं जरूरतमंदों मुद्दों को आगे लाना है जो एनएसयूआई कई सालों से काम कर रही है.

वाइस प्रेसिडेंट उम्मीदवार ने क्या कहा
डूसू चुनाव में एनएसयूआई की तरफ से वाईस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार अंकित भारती ने कहा कि एक ओर हम जहां दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने मुद्दों को लेकर स्टूडेंट्स के बीच जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर हमें वरिष्ठ नेताओं का अनुभव भी मिल रहा है. उनका कहना है कि कई चीजें ऐसी हैं जो हमारे लिए आगामी चुनाव में बेहद जरूरी है उसको लेकर हम मीटिंग कर रहे हैं. रविवार को भी इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. आगामी 12 सितंबर को डूसू के स्टूडेंट समय भरपूर प्यार देंगे.

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने क्या कहा
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है और एनएसयूआई इस बार हर हाल में जीत हासिल करेगी.एबीवीपी और आइसा जिस तरीके से काम कर रही हैं उससे कुछ हासिल नहीं होने वाला. उनका मानना है कि एबीवीपी ने पिछली बार जिस तरीके से अपने अध्यक्ष को फर्जी डिग्री के जरिए मैदान में उतारा था. उससे यह साफ है कि एबीवीपी सिर्फ और सिर्फ षड्यंत्र करना जानती है. इसलिए इस बार एनएसयूआई ही झंडा बुलंद होगा.


Conclusion:फिलहाल देखना होगा कि आगामी 12 सितंबर को होने वाले डूसू के इलेक्शन में एनएसयूआई को कितने बेहतर परिणाम मिल पाते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.