नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से निपटने के कई दावे कर रही है, लेकिन इन दावों में से एक महत्वपूर्ण दावे कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़े पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने सवाल उठाया है. उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. साथ ही साथ लगातार हो रहे प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
'आंकड़े छुपा रही है दिल्ली सरकार'
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि 400 से ज्यादा मौतें राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण मरीजों की हो चुकी है. जबकि सरकारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के मौत के आंकड़े को छुपा रही है. जबकि दिल्ली के अस्पतालों में और श्मशान घाटों में 400 से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों के शव पहुंच चुके हैं. लेकिन दिल्ली सरकार के बताए हुए आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि अगर कांग्रेस को मौका दिया जाए, तो वो इन सब समस्याओं का समाधान निकाल कर दिखा सकती है.
साथ ही उन्होंने राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लगातार हो रहे पैदल मजदूरों के पलायन पर ही सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकार दावे कर रही है कि वो खाना और रहने की जगह मुहैया करवा रही है. ट्रेनें चलाई गई हैं और बसों के जरिए भी मजदूरों को उनके परिवार तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन बावजूद उसके भी इतनी बड़ी संख्या में दिल्ली से मजदूर पैदल पलायन करने को मजबूर है, तो फिर उन दावों का क्या हो रहा है. चौधरी अनिल का कहना है कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के तमाम दावों पर फेल है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया गया कि वो जनता से कोरोनावायरस मरीज और कोरोना से संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़े को छुपा रही है. जबकि दिल्ली की तस्वीर कुछ और है. सरकार जनता को कुछ अलग ही तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली सरकार कोरोनावायरस को रोकने में पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई है.