नई दिल्ली: पिछले काफी लंबे समय से खराब आर्थिक हालात से गुजर रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की समस्याएं कोरोना काल में अपने चरम पर पहुंच चुकी है. यहां तक कि निगम वर्तमान समय में पिछले 3 महीने से अपने किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दे पाई है. जिसके बाद लगातार एक के बाद एक तमाम कर्मचारी अपने-अपने वेतन को लेकर निगम प्रशासन पर दवाब बना रहे हैं.
डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
इस बीच बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक कस्तूरबा अस्पताल के डॉक्टर एसोसिएशन ने अपने अस्पताल के एमएस को एक ज्ञापन सौपा है. जिसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर 16 जून तक कस्तूरबा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स का पिछले 3 महीने का बकाया वेतन जारी नहीं किया गया तो सभी डॉक्टर एक साथ इस्तीफा दे देंगे. ज्ञापन के अंदर स्पष्ट तौर पर डॉक्टर्स ने अपनी सभी परेशानियां और मजबूरियां भी गिनवाई हैं. साथ ही निगम प्रशासन से वेतन जारी करने की मांग की है.
देखा जाए तो कोरोना के इस काल में उत्तरी दिल्ली नगर निगम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब निगम के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक कस्तूरबा अस्पताल के सभी डॉक्टर्स ने वेतन ना मिलने पर 16 जून को एक साथ इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है. जिसको लेकर अब निगम की समस्याएं और बढ़ गई हैं.