नई दिल्ली: राजधानी में इस बार करीब 11 सौ जगहों पर दिल्ली सरकार द्वारा छठ घाट बनाए गए हैं. इन सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है. इनमें से सबसे प्रमुख भलस्वा झील पर भी घाट बनाया गया है, जो दिल्ली के बड़े घाटों में शुमार है. इस घाट पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और डूबते हुए सूरज के साथ उगते हए सूरज को अर्घ्य देकर पूजा-अर्चना करते हैं.
छठ महापर्व को देखते हुए भलस्वा झील के किनारे मात्र 15 दिनों में इसका कायाकल्प (cleanliness on Bhalswa lake on Chhath Puja) कर दिया गया है. जहां 15 दिन पहले लोग यहां रुकना तक पसंद नहीं कर रहे थे.
वहीं, रविवार शाम और सोमवार सुबह यहां बड़ी संख्या में छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. यह संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत का ही नतीजा है कि जिसके चलते भलस्वा झील पर साफ सुथरा और सुंदर छठ घाट बनकर तैयार हुआ.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: कालकाजी में छठ पूजा के लिए की गई भव्य सजावट, व्रतियों का आना शुरू
इस दौरान यहां पहुंचे श्रद्धालु भी व्यवस्था देखकर गदगद हो उठे. लोगों ने कहा कि इस बार छठ पूजा पर पहले से बेहतर इंतजाम देखने को मिल रहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली. श्रद्धालुओं के भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भलस्वा झील पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. कुल मिलाकर भलस्वा झील की साफ सफाई और व्यवस्था सभी से श्रद्धालु पूरी तरीके से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे ही भव्य तरीके से छठ पूजा का आयोजन होना चाहिए. वहीं एक श्रद्धालु ने खुद ही लोगों से पूजन अर्चन करने के बाद जगह को साफ करके जाने की अपील की जिससे भलस्वा झील की सफाई बनी रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप