ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में घर के नीचे बने मंदिर में तोड़फोड़, हिंदू संगठन के लोगों ने किया प्रदर्शन - जहांगीरपुरी ई ब्लॉक

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार की शाम तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला एक मंदिर से जुड़ा है. जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में पिछले कई सालों से एक किन्नर रह रहे थे. लोग उनको गुरुमा बुलाते थे और उन्हें किन्नर समुदाय का हेड मानते थे. कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि उनकी मौत के बाद इलाके के ही एक गैर हिंदू समुदाय के प्रॉपर्टी डीलर ने उनके मकान के कागजात बनवा लिए. आरोप है कि फर्जी तरीके से कागजात बनवाए गए और अब उसकी खरीद-फरोख्त की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 9:08 PM IST

जहांगीरपुरी में घर के नीचे बने मंदिर में तोड़फोड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक मकान के नीचे बने हुए मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी होने पर शुक्रवार को इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए. घटना की जानकारी होने पर वहां कई हिंदू संगठन के लोग जुट गए और जमकर नारेबाजी की. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए वहां भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार शाम तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला एक मंदिर से जुड़ा है. जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में पिछले कई सालों से एक किन्नर रह रहे थे. लोग उनको गुरुमा बुलाते थे. कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि उनकी मौत के बाद इलाके के ही एक गैर हिंदू समुदाय के प्रॉपर्टी डीलर ने उनके मकान के कागजात बनवा लिए. आरोप है कि फर्जी तरीके से कागजात बनवाए गए और अब उसकी खरीद-फरोख्त की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आगरा किले में शिवाजी जयंती मनाने के मामले में कोर्ट ने ASI को जारी किया नोटिस

हलचल तब मची जब इस मकान के नीचे बने मंदिर में प्रॉपर्टी डीलर और कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. मंदिर में रखी हुई मूर्तियों को भी हटाने का प्रयास किया गया और साथ ही मंदिर को तोड़ दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को वहां कई हिंदू संगठन एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की गई. जिसको देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने में जुटे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर जिले की डीसीपी उषा रंग नानी भी पहुंची. उनका कहना है कि पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है और पुलिस लोगों को समझाकर वहां से हटाने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Money Laundering Case: हिजबुल मुजाहिद्दीन के चारों आतंकवादी दोषी करार, 16 फरवरी को सजा का ऐलान

जहांगीरपुरी में घर के नीचे बने मंदिर में तोड़फोड़

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक मकान के नीचे बने हुए मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी होने पर शुक्रवार को इलाके में तनावपूर्ण हालात बन गए. घटना की जानकारी होने पर वहां कई हिंदू संगठन के लोग जुट गए और जमकर नारेबाजी की. स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए वहां भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार शाम तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई. मामला एक मंदिर से जुड़ा है. जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में पिछले कई सालों से एक किन्नर रह रहे थे. लोग उनको गुरुमा बुलाते थे. कुछ समय पहले उनकी मौत हो गई. लोगों का आरोप है कि उनकी मौत के बाद इलाके के ही एक गैर हिंदू समुदाय के प्रॉपर्टी डीलर ने उनके मकान के कागजात बनवा लिए. आरोप है कि फर्जी तरीके से कागजात बनवाए गए और अब उसकी खरीद-फरोख्त की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः आगरा किले में शिवाजी जयंती मनाने के मामले में कोर्ट ने ASI को जारी किया नोटिस

हलचल तब मची जब इस मकान के नीचे बने मंदिर में प्रॉपर्टी डीलर और कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. मंदिर में रखी हुई मूर्तियों को भी हटाने का प्रयास किया गया और साथ ही मंदिर को तोड़ दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को वहां कई हिंदू संगठन एकजुट हुए और जमकर नारेबाजी की गई. जिसको देखते हुए इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने में जुटे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर जिले की डीसीपी उषा रंग नानी भी पहुंची. उनका कहना है कि पूरी जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. लोगों की भीड़ मौके पर जुटी है और पुलिस लोगों को समझाकर वहां से हटाने में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Money Laundering Case: हिजबुल मुजाहिद्दीन के चारों आतंकवादी दोषी करार, 16 फरवरी को सजा का ऐलान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.