नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हनुमान जयंती को देखते हुए जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. बुधवार को पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. दरअसल, पिछले साल जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के दिन शोभायात्रा में हुए दंगों ने काफी बड़ा रूप ले लिया था. पुलिस का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद और अन्य समूह ने गुरुवार को जुलूस निकालने का आह्वान किया है.
वहीं, रात नौ बजे बयान जारी कर स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर डिविजन जोन-1) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती उत्सव आयोजकों के साथ बातचीत की जा रही है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह सुरक्षित तरीके से हो. इससे पहले पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए शोभायात्रा निकालने से मना कर दिया था.
रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा: दरअसल, पिछले सप्ताह 30, मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा पर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में श्री राम की शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई है. अभी भी वह तनाव देश के कई राज्यों में जारी है. ऐसे समय में जहांगीरपुरी में यदि शोभायात्रा निकलती है, तो प्रशासन का मुस्तैद होना लाजमी है. जहांगीरपुरी में अलग-अलग धर्म और समुदायों के लोग रहते हैं, जो अपनी-अपनी धार्मिक यात्राएं समय-समय पर निकालते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Kerala Train Fire Case: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख सैफी के तार, केरला पुलिस की दिल्ली में छापेमारी
दिल्ली में हनुमान जयंती पर दंगे की आशंका?: गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर हुए दंगों के बाद यह मामला काफी संवेदनशील बन गया है. जहांगीरपुरी में C ब्लॉक सबसे सेंसिटिव एरिया है. पिछले वर्ष भी सी ब्लॉक के पास ही जाकर शोभा यात्रा पर पत्थरबाजी हुई थी, जिसके बाद दो समुदायों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था. उस मामले में कई गिरफ्तारियां हुई थी. मामला अभी भी न्यायालय में चल रहा है. ऐसे में कल गुरूवार को फिर हनुमान जन्मोत्सव है. इस बार जन्मोत्सव पर किसी भी तरह का तनाव ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस पहले से मुस्तैद है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला