नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में मंडी के अंदर आने वाले लोगों और व्यापारियों में कोविड-19 का खतरा ज्यादा बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा मंडी के अंदर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
साथी साथ दिल्ली पुलिस की तरफ से मंडी के अंदर आने-जाने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजरटर का भी वितरण किया गया, जिससे हर कोई मास्क लगाकर आजादपुर मंडी के अंदर आए. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखने के लिए कहा गया, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए इस तरीके के जागरूकता अभियान की बेहद सख्त जरूरत है. खास तौर पर जहां, भीड़भाड़ रहती है. ऐसे में आजादपुर मंडी के अंदर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी था.