नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गोकशी और प्रतिबंधित मांस को बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 बड़े चाकू बरामद की है. उसकी गिरफ्तारी से चार अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है.
राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के भालस्वा डेयरी थाना इलाके से सामने आया है, जहां 12 फरवरी को पुलिस को जानकारी मिली कि इलाके में ही प्रतिबंधित मांस के कुछ अवशेष मिले हैं, जहां गौ वंश के कई टुकड़े मिले. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के क्रम में पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसे जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान की जा सके. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों आरोपी मंगोलपुरी सुल्तानपुरी में पहुंचने वाले हैं, जहां पुलिस ने जाल बिछाया और तस्करों को धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अकरम, सलीम और मारूफ के रूप में हुई है. पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही थी कि पुलिस को एक और सूचना मिली कि मामले से संबंधित एक और आरोपी की जानकारी मिली है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ, जिसका उपयोग वह जानवरों को काटने के लिए करता था.
फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके द्वारा दी गई वारदातों का खुलासा किया जा सके. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही गो तस्करी के शक में राजस्थान के दो युवकों को हरियाणा में जलाने का मामला भी प्रकाश में आया था. इसलिए दिल्ली पुलिस गो तस्करी जैसे मामलों को लेकर सतर्क है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे