नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के मौर्य एनक्लेव थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो दोपहिया वाहनों को चोरी कर उससे झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद वे चोरी की मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे. आरोपियों की पहचान अभिषेक और फोटो के रूप में हुई है. दोनों पीतमपुरा इलाके के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं.
बताया गया कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. इससे पहले भोरमदेव थाने की पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो अगस्त को सिटी पार्क होटल की रेड लाइट के पास झपटमारी की एक वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एक टीम गठित की, जिसके बाद इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और लोकल इंफॉर्मेशन भी इकट्ठा की गई.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नाबालिग से गैंग रेप मामले में फरार वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर डिस्ट्रिक्ट पार्क में पुल के पास ट्रैप लगाया. इस दौरान पीतमपुरा की तरफ से दो संदिग्ध लोगों को आते हुए देखा गया. पुलिस ने उन्हें रोका और शिकायतकर्ता को बुलाकर उसकी पहचान कराई गई औऱ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन, दो स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है और उनसे पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एजेंट सहित दो लोग गिरफ्तार