ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को किया गिरफ्तार, एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल बरामद

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 2:34 PM IST

कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो दुकान से चोरी कर के भाग रहे थे. गिरफ्तार चोरों पर पूर्व में आधा दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

delhi crime news
डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्ली : कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने दुकान में सेंधमारी कर निकल रहे तीन चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 14 महंगे मोबाइल फोन, एक आईपैड टेबलेट और दुकानों के शटर तोड़ने का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार किए चोरों पर पूर्व में आधा दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कश्मीर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान दुकान से निकल रहे तीन लोगों को पेट्रोलिंग टीम ने देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछाकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 14 महंगे मोबाइल फोन, एक आईपैड और दुकानों के शटर तोड़ने वाले औजार भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ओमकार (32), दीपक (34) व राकेश गुप्ता (40) बताया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसका सामान जप्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें : dengue: दिल्ली नगर निगम की नई मुहिम, DBC कर्मचारी डेंगू से संक्रमित लोगों की जानकारी करेंगे इक्ठा

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड ओंकार है, जो 18-19 फरवरी कि सुबह कश्मीरी गेट इलाके की एक दुकान की खिड़की तोड़कर साथियों के साथ चोरी करने के लिए दुकान में घुसे. इसके बाद तीनों दुकान से चोरी का सामान लेकर निकल रहे थे, तभी पुलिस पेट्रोलिंग ने उन्हें पकड़ लिया. तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार किए आरोपी ओमकार पर कश्मीरी गेट कोतवाली और करोल बाग थाने में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. वारदात में शामिल अन्य आरोपी दीपक पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे आरोपी राकेश गुप्ता की आपराधिक वारदात के संलिप्ता की पुलिस पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड : 55 साल में फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, तापमान 33.6 डिग्री

नई दिल्ली : कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने दुकान में सेंधमारी कर निकल रहे तीन चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 14 महंगे मोबाइल फोन, एक आईपैड टेबलेट और दुकानों के शटर तोड़ने का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार किए चोरों पर पूर्व में आधा दर्जन आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कश्मीर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान दुकान से निकल रहे तीन लोगों को पेट्रोलिंग टीम ने देखा, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने पीछाकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान 14 महंगे मोबाइल फोन, एक आईपैड और दुकानों के शटर तोड़ने वाले औजार भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ओमकार (32), दीपक (34) व राकेश गुप्ता (40) बताया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसका सामान जप्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें : dengue: दिल्ली नगर निगम की नई मुहिम, DBC कर्मचारी डेंगू से संक्रमित लोगों की जानकारी करेंगे इक्ठा

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड ओंकार है, जो 18-19 फरवरी कि सुबह कश्मीरी गेट इलाके की एक दुकान की खिड़की तोड़कर साथियों के साथ चोरी करने के लिए दुकान में घुसे. इसके बाद तीनों दुकान से चोरी का सामान लेकर निकल रहे थे, तभी पुलिस पेट्रोलिंग ने उन्हें पकड़ लिया. तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि गिरफ्तार किए आरोपी ओमकार पर कश्मीरी गेट कोतवाली और करोल बाग थाने में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. वारदात में शामिल अन्य आरोपी दीपक पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे आरोपी राकेश गुप्ता की आपराधिक वारदात के संलिप्ता की पुलिस पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी का टूटा रिकॉर्ड : 55 साल में फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन, तापमान 33.6 डिग्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.