ETV Bharat / state

40 हजार मांगने पर ली दोस्त की जान, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - इमरान खान

दिल्ली पुलिस ने एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 40 हजार रुपये वापस मांगने पर अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

delhi police arrested murder accused in bharat nagar
भारत नगर मर्डर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्लीः भारत नगर इलाके में 40 हजार रुपये वापस मांगने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में वह फरार हुआ तो, उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ. इस इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली है, जिसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

40 हजार मांगने पर ली दोस्त की जान

डीसीपी राजेश देव के अनुसार 5 अप्रैल को भारत नगर थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट का एक मामला इशाक खान के बयान पर दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता इशाक खान ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे इमरान खान ने वजीरपुर निवासी फिरोज खान को 40 हजार रुपये उधार दिए थे. उसने जब फिरोज से रुपये वापस मांगे तो वह उनके बेटे को धमकी देने लगा.

बीते 4 अप्रैल की रात इमरान फिरोज से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. काफी रात तक वह नहीं लौटा तो वह अपने बेटे की तलाश में निकले. वह जब हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तो उन्होंने फिरोज और अपने बेटे को झगड़ते हुए देखा. उसी दौरान फिरोज ने पिस्तौल निकाल कर उनके बेटे पर गोली चला दी. उसे दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

इस मामले में फरार चल रहे फिरोज की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई ओमवीर डबास को सूचना मिली की फिरोज खान मेहरौली बदरपुर रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर एसीपी मनोज पंत की देखरेख में इंस्पेक्टर संतोष चौहान की टीम ने छापा मारा.

पुलिस को देख वह स्कूटी से उतरकर जंगल की तरफ भागा. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस के सामने कबूला गुनाह

पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है. फिरोज ने पुलिस को बताया कि वह बुरी संगत में पड़कर मौज मस्ती का जीवन जी रहा था. इन खर्चों को उठाने के लिए उसने अपने दोस्त इमरान से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. यह रकम वह नहीं लौटा पा रहा था.

इमरान जब उस पर दबाव डालने लगा तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके खिलाफ पहले भी एक आपराधिक मामला भारत नगर थाने में दर्ज है. गिरफ्तारी की जानकारी भारत नगर पुलिस को दे दी गई है.

नई दिल्लीः भारत नगर इलाके में 40 हजार रुपये वापस मांगने पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले में वह फरार हुआ तो, उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित हुआ. इस इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल भी मिली है, जिसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

40 हजार मांगने पर ली दोस्त की जान

डीसीपी राजेश देव के अनुसार 5 अप्रैल को भारत नगर थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट का एक मामला इशाक खान के बयान पर दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता इशाक खान ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे इमरान खान ने वजीरपुर निवासी फिरोज खान को 40 हजार रुपये उधार दिए थे. उसने जब फिरोज से रुपये वापस मांगे तो वह उनके बेटे को धमकी देने लगा.

बीते 4 अप्रैल की रात इमरान फिरोज से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. काफी रात तक वह नहीं लौटा तो वह अपने बेटे की तलाश में निकले. वह जब हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, तो उन्होंने फिरोज और अपने बेटे को झगड़ते हुए देखा. उसी दौरान फिरोज ने पिस्तौल निकाल कर उनके बेटे पर गोली चला दी. उसे दीपचंद बंधु अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

50 हजार रुपये का इनाम था घोषित

इस मामले में फरार चल रहे फिरोज की गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. क्राइम ब्रांच में तैनात एसआई ओमवीर डबास को सूचना मिली की फिरोज खान मेहरौली बदरपुर रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर एसीपी मनोज पंत की देखरेख में इंस्पेक्टर संतोष चौहान की टीम ने छापा मारा.

पुलिस को देख वह स्कूटी से उतरकर जंगल की तरफ भागा. पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसे लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया.

पुलिस के सामने कबूला गुनाह

पूछताछ में उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है. फिरोज ने पुलिस को बताया कि वह बुरी संगत में पड़कर मौज मस्ती का जीवन जी रहा था. इन खर्चों को उठाने के लिए उसने अपने दोस्त इमरान से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. यह रकम वह नहीं लौटा पा रहा था.

इमरान जब उस पर दबाव डालने लगा तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसके खिलाफ पहले भी एक आपराधिक मामला भारत नगर थाने में दर्ज है. गिरफ्तारी की जानकारी भारत नगर पुलिस को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.