ETV Bharat / state

Crime in Delhi: सब्जी मंडी पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार - पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी

दिल्ली पुलिस अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातदार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 95 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी भी जब्त कि है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक उर्फ दीपांकर के रूप में हुई है. वह दिल्ली के अजमेरी गेट का रहने वाला है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिला पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत शराब तस्करों पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो रही है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि मोरी गेट इलाके में एक गाड़ी में एक शख्स अवैध शराब लेकर आ रहा है. जिसकी तस्करी दिल्ली के कुछ इलाकों में की जाएगी. पुलिस ने सूचना के आधार पर मोरी गेट गोल चक्कर के पास ट्रैप लगाकर गाड़ी को रोका. पुलिस को देखकर ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi : राजौरी गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, 350 क्वार्टर शराब बरामद

पुलिस टीम ने जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली, तो अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. गाड़ी के अंदर 95 कार्टून शराब रखे हुए थे, जिनमें 4700 अवैध शराब के पव्वे बरामद हुए. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से 350 क्वार्टर शराब बरामद किया गया था. आरोपी महिला पर पहले से एक्साइज एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट से लाखों का गोल्ड बरामद, बैग और कपड़ों में छुपाकर विदेशी नागरिक लाया था सोना

नई दिल्ली : सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 95 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी भी जब्त कि है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक उर्फ दीपांकर के रूप में हुई है. वह दिल्ली के अजमेरी गेट का रहने वाला है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि जिला पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत शराब तस्करों पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब हो रही है. इसी कड़ी में सब्जी मंडी थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि मोरी गेट इलाके में एक गाड़ी में एक शख्स अवैध शराब लेकर आ रहा है. जिसकी तस्करी दिल्ली के कुछ इलाकों में की जाएगी. पुलिस ने सूचना के आधार पर मोरी गेट गोल चक्कर के पास ट्रैप लगाकर गाड़ी को रोका. पुलिस को देखकर ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने आरोपी को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : Crime In Delhi : राजौरी गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, 350 क्वार्टर शराब बरामद

पुलिस टीम ने जब उसकी गाड़ी की तलाशी ली, तो अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. गाड़ी के अंदर 95 कार्टून शराब रखे हुए थे, जिनमें 4700 अवैध शराब के पव्वे बरामद हुए. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से 350 क्वार्टर शराब बरामद किया गया था. आरोपी महिला पर पहले से एक्साइज एक्ट के दो मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट से लाखों का गोल्ड बरामद, बैग और कपड़ों में छुपाकर विदेशी नागरिक लाया था सोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.