नई दिल्ली: उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत नाबालिक सहित तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की स्कूटी, एक पिस्टल और एक बटन चाकू भी बरामद किया है. पकड़े गए दोनों अपराधी आदतन अपराधी है और हत्या, डकैती और चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने ऑपरेशन सजग के तहत पेट्रोलिंग करते हुए सर्तकता दिखाई और अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया. पहला मामला जहांगीरपुरी इलाके का है. ब्लॉक के कॉन्स्टेबल विकास और सोनू ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो रास्ता बदलते देखा तो पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उन्हें धरदबोचा. पुलिस की पूछताछ में वह नाबालिग निकला.
ये भी पढ़ें: मंडोली जेल में बंद कैदी के चेहरे पर ब्लेड रखकर दो कैदियों ने किया कुकर्म
वहीं दूसरी घटना 10 तारीख की शाम की है. करीब सात बजे के आसपास कॉन्स्टेबल विपुल और मनजीत नई सब्जी मंडी इलाके में ड्यूटी कर रहे थे. जब उन्होंने अपने मोहल्ले में बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी पर लोगों को आते देखा तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वो तुरंत लेकर भागने लगे. तभी पीछा करो पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा. पूछताछ करने पर उनकी पहचान सचिन और सागर के तौर पर हुई. उनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी बरामद किया जो कि नरेला इंडस्ट्री एरिया थाना इलाके से चोरी की गई थी. साथ ही इनके पास एक बटन चाकू भी बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है साथ ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप