नई दिल्ली: राजधानी के नए साल पर घटित हुए कंझावला मामले के सामने आने के बाद बाद, डीसीपी रोहिणी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा जिले के सभी थानों को सख्त आदेश दिया (DCP Rohini issued several orders for police) गया है. उन्होंने कहा है कि जिले के सभी थाने के एसएचओ, एटीओ, इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर को रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक की लाइव लोकेशन शेयर करनी होगी. इसके साथ ही उन्हें अपनी पोजीशन भी अपडेट करनी होगी.
डीसीपी द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक, सभी थाने के एसएचओ और समकक्ष बाकी दो इंस्पेक्टर अपने इलाके में गश्त भी करेंगे. साथ ही, डीसीपी रोहिणी ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर जो अफवाह उड़ रही है कि रोहिणी जिले के 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है यह पूरी तरीके से एक अफवाह है. दरअसल कंंझावला मामले में शुरुआत से ही पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही थी. अब पुलिस के आला अधिकारी मामले में अब कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा चाक-चौबंद किया जा सके. इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है इसलिए पीसीआर कॉल चेक करने और पीसीआर डिपार्टमेंट की इंटरनल इंक्वायरी भी चल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली कंझावला केसः निधि ने तीन महीने पहले खरीदा था 16 लाख में मकान
क्या है मामलाः बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में नए साल के जश्न के बीच 23 साल की अंजलि नामक युवती की दर्दनाक हो गई थी. आरोप है कि स्कूटी सवार अंजलि को एक कार ने पहले टक्कर मारी, फिर उसे 13 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बाद में दो और आरोपियों का नाम सामने आया. वहीं अंजलि की सहेली निधि का भी नाम सामने आया था. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है