ETV Bharat / state

बादली के लोगों को मिली चौपाल, करोड़ों की लागत से बनकर हुई तैयार - चौपाल का लोकार्पण

बादली गांववासियों को कोई भी सामाजिक, पारिवारिक कार्यक्रम करने के लिए एक बेहतरीन जगह मिल गई है. बादली वासियों के लिए दिल्ली सरकार के समाज व बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और बादली से विधायक अजेश यादव ने चौपाल का लोकार्पण किया है.

राजेंद्र पाल गौतम ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की बादली विधानसभा के बादली गांववासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है. बादली के जाटव मोहल्ला को स्थानीय विधायक ने जाटव चौपाल तोहफे में दी है. दिल्ली सरकार के समाज व बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और बादली से विधायक अजेश यादव ने जाटव चौपाल का लोकार्पण किया.

करोड़ों की लागत से बनकर हुई तैयार चौपाल

चौपाल निर्माण में खर्च हुए 2 करोड़ रूपये
ये आलीशान तीन मंजिला चौपाल 30 महीने में बनकर तैयार हुआ है. जिसे बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसमें 40 लाख रुपये विधायक फंड से MLA अजेश यादव की ओर से दिए गए हैं. जबकि बाकी पैसा समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार की ओर से दिया गया है.

लोग कर सकते है कार्यक्रमों का आयोजन
चौपाल में 2 बडे़-बडे़ हॉल हैं और तीसरी मंजिल पर खाना बनाने के लिए जगह बनाई गई है. हॉल के अंदर AC भी लगाए गए हैं. जाटव मोहल्ले के आसपास के लोग चाहे वो किसी भी समाज के हो, अपना कोई भी सामाजिक, पारिवारिक कार्यक्रम यहां चौपाल में कर सकते हैं.

हर कार्यक्रम के लिए AC चौपाल
आसपास के लोगों को शादी समारोह, बच्चों का बर्थडे, कीर्तन, समाज के लिए हितकारी कोई भी कैंप लगाने का काम कुछ भी करना हो, तो इसके लिये एक बेहतरीन जगह मिल गई है.

सालों से थी लोगों की मांग
पिछले 15 सालों से इसके लिए लोग मांग कर रहे थे. अजेश यादव ने बताया कि कई सरकारें आई, लेकिन यहां के लोगों को ये चौपाल नहीं मिली. कई बार उद्घाटन किए गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो MLA अजेश यादव ने यहां शिलान्यास ही नहीं किया बल्कि सीधे बनकर तैयार होने पर लोकार्पण ही किया है. इससे एरिया के लोग बेहद खुश है और उन्होने MLA अजेश यादव का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की बादली विधानसभा के बादली गांववासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है. बादली के जाटव मोहल्ला को स्थानीय विधायक ने जाटव चौपाल तोहफे में दी है. दिल्ली सरकार के समाज व बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम और बादली से विधायक अजेश यादव ने जाटव चौपाल का लोकार्पण किया.

करोड़ों की लागत से बनकर हुई तैयार चौपाल

चौपाल निर्माण में खर्च हुए 2 करोड़ रूपये
ये आलीशान तीन मंजिला चौपाल 30 महीने में बनकर तैयार हुआ है. जिसे बनाने में करीब 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसमें 40 लाख रुपये विधायक फंड से MLA अजेश यादव की ओर से दिए गए हैं. जबकि बाकी पैसा समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार की ओर से दिया गया है.

लोग कर सकते है कार्यक्रमों का आयोजन
चौपाल में 2 बडे़-बडे़ हॉल हैं और तीसरी मंजिल पर खाना बनाने के लिए जगह बनाई गई है. हॉल के अंदर AC भी लगाए गए हैं. जाटव मोहल्ले के आसपास के लोग चाहे वो किसी भी समाज के हो, अपना कोई भी सामाजिक, पारिवारिक कार्यक्रम यहां चौपाल में कर सकते हैं.

हर कार्यक्रम के लिए AC चौपाल
आसपास के लोगों को शादी समारोह, बच्चों का बर्थडे, कीर्तन, समाज के लिए हितकारी कोई भी कैंप लगाने का काम कुछ भी करना हो, तो इसके लिये एक बेहतरीन जगह मिल गई है.

सालों से थी लोगों की मांग
पिछले 15 सालों से इसके लिए लोग मांग कर रहे थे. अजेश यादव ने बताया कि कई सरकारें आई, लेकिन यहां के लोगों को ये चौपाल नहीं मिली. कई बार उद्घाटन किए गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो MLA अजेश यादव ने यहां शिलान्यास ही नहीं किया बल्कि सीधे बनकर तैयार होने पर लोकार्पण ही किया है. इससे एरिया के लोग बेहद खुश है और उन्होने MLA अजेश यादव का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया.

Intro:Northwest delhi,

Location - jatav basti badli..

बाइट-- राजेंद्र पाल गौतम (मंत्री दिल्ली सरकार)
बाइट अजेश यादव (विधायक बादली)

स्टोरी ... उत्तरी दिल्ली की बादली विधानसभा के बादली गांववासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। बादली के जाटव मोहल्ला को स्थानीय विधायक द्वारा तोहफे़ के रूप में जाटव चौपाल मिला है। इसका लोकार्पण दिल्ली सरकार के समाज व बाल कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम व बादली से विधायक अजेश यादव ने किया। 30 महीने मे बनकर तैयार हुआ यह आलीशान चौपाल तीन मंजिला है, जिसे बनाने में करीब 2 करोड रुपये का खर्च आया है। इसमें 40 लाख रुपये विधायक फंड से MLA अजेश यादव द्वारा दिए गए हैं जबकि बाकी पैसा अजेश यादव के प्रयासों से समाज कल्याण विभाग दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया है। इसमें 2 बडे़ बडे़ हॉल हैं और तीसरी मंजिल पर हलवाई के लिए जगह बनाई गई है। हॉल के अंदर AC भी लगाए गए हैं। जाटव मोहल्ले के आसपास के लोग चाहे वो किसी भी समाज के हो, अपना कोई भी सामाजिक , पारिवारिक कार्यक्रम यहां पर कर सकते हैं।

Body:आसपास के लोगों के लिए शादी समारोह, बच्चों का बर्थडे, कीर्तन, समाज के लिए हितकारी कोई भी कैंप लगाने का काम आदि कुछ भी करना हो तो इसके लिये एक बेहतरीन जगह यहां के लोगों को मिल गई है। पिछले 15 सालों से इसके लिए लोग मांग कर रहे थे। अजेश यादव ने बताया कि कई सरकारें आई लेकिन यहां के लोगों को ये चौपाल नहीं मिली। कई बार उद्घाटन किए गए लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो MLA अजेश यादव ने यहां शिलान्यास ही नहीं किया बल्कि सीधे जब बनकर तैयार हो गई तब लोकार्पण ही किया है। इससे एरिया के लोग बेहद खुश है और उन्होने MLA अजेश यादव का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया। यह मोहल्ला अब आम आदमी पार्टी का मुरीद हो गया है और मोहल्लेवासी दिल्ली सरकार का दिल से धन्यवाद कर रहे हैं।

Conclusion:बादली विधानसभा में विकास कार्यों के लिए जाने जाने वाले स्थानीय विधायक अजेश यादव बादली के लोगों को लगातार तोहफे़ पर तोहफे़ दिए जा रहे हैं। इसका असर कहीं ना कहीं आगामी चुनाव पर जरूर पड़ने वाला है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.