ETV Bharat / state

यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया देश का सबसे बड़ा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा

यमुना में बहने वाले गंदे पानी को साफ कर पीने योग्य बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने देश का सबसे बड़ा सीवर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट विकसित किया है. इस प्लांट की क्षमता हर रोज 70 एमजीडी पानी साफ करने की है. ऐसे में यदि सबकुछ योजना अनुसार रहा तो दिल्ली की जनता को पानी की किल्लत से जल्द निजात मिलने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

देश का सबसे बड़ा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
देश का सबसे बड़ा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने देश का सबसे बड़ा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को निरंकारी मैदान के पास बने इस कोरोनेशन वाटर प्लांट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्लांट का दौरा किया और कहा कि दिल्ली वासियों को अब पानी की किल्लत से राहत मिलेगी. कोरोनेशन वाटर प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है. प्लांट का निर्माण कार्य फाइनल मोड पर है. इस प्लांट के जरिए यमुना के पानी को भी साफ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह देश का ऐसा सबसे पहला वाटर प्लांट है, जो गंदे पानी को रि-साइकल कर पीने योग्य बनाएगा. इस प्लांट की क्षमता हर रोज 70 एमजीडी पानी साफ करने की है. इससे दिल्ली में पानी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. साथ ही युमना को भी इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए साफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गंदे नालों के पानी को यमुना में जाने से रोका जाएगा और फिर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए गंदे पानी को साफ किया जाएगा. युमना को पूरे तरीके से साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा. अभी यमुना में कई नालों का गंदा प्रदूषित पानी बहता है, जिसकी वजह से यमुना दूषित होती जा रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा

गौरतलब है कि इस कोरोनेशन वाटर प्लांट को दिल्ली जल बोर्ड बनवा रहा है. यहां पानी को साफ करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. इन मशीनों को कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है. टोटल ऑटोमेटिक सिस्टम होने का फायदा यह है कि यहां पर लेबर सिस्टम भी कम रहेगा. इसके अलावा गंदे पानी के ट्रीटमेंट के दौरान निकलने वाले मीथेन गैस का उपयोग प्लांट के पावर हाउस को चलाने में किया जाएगा, जिससे पावर हाउस में खर्च होने वाली बिजली की बचत होगी. बताया जा रहा कि इस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

यह देश का एकमात्र ऐसा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा, जहां पर 70 एमजीडी पानी एक दिन में साफ किया जाएगा. इसके बाद साफ पानी की सप्लाई दिल्ली की जनता के अलावा यमुना को साफ करने में की जाएगी. फिलहाल प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्लांट के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. दिल्ली सरकार एक ऐसा ही प्लांट ओखला के पास तैयार कर रही है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अत्याधुनिक मशीन
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अत्याधुनिक मशीन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने देश का सबसे बड़ा सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को निरंकारी मैदान के पास बने इस कोरोनेशन वाटर प्लांट में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्लांट का दौरा किया और कहा कि दिल्ली वासियों को अब पानी की किल्लत से राहत मिलेगी. कोरोनेशन वाटर प्लांट लगभग बनकर तैयार हो गया है. प्लांट का निर्माण कार्य फाइनल मोड पर है. इस प्लांट के जरिए यमुना के पानी को भी साफ किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह देश का ऐसा सबसे पहला वाटर प्लांट है, जो गंदे पानी को रि-साइकल कर पीने योग्य बनाएगा. इस प्लांट की क्षमता हर रोज 70 एमजीडी पानी साफ करने की है. इससे दिल्ली में पानी की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. साथ ही युमना को भी इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए साफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गंदे नालों के पानी को यमुना में जाने से रोका जाएगा और फिर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए गंदे पानी को साफ किया जाएगा. युमना को पूरे तरीके से साफ करने के लिए दिल्ली सरकार ने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा. अभी यमुना में कई नालों का गंदा प्रदूषित पानी बहता है, जिसकी वजह से यमुना दूषित होती जा रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया दौरा

गौरतलब है कि इस कोरोनेशन वाटर प्लांट को दिल्ली जल बोर्ड बनवा रहा है. यहां पानी को साफ करने के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. इन मशीनों को कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है. टोटल ऑटोमेटिक सिस्टम होने का फायदा यह है कि यहां पर लेबर सिस्टम भी कम रहेगा. इसके अलावा गंदे पानी के ट्रीटमेंट के दौरान निकलने वाले मीथेन गैस का उपयोग प्लांट के पावर हाउस को चलाने में किया जाएगा, जिससे पावर हाउस में खर्च होने वाली बिजली की बचत होगी. बताया जा रहा कि इस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

यह देश का एकमात्र ऐसा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा, जहां पर 70 एमजीडी पानी एक दिन में साफ किया जाएगा. इसके बाद साफ पानी की सप्लाई दिल्ली की जनता के अलावा यमुना को साफ करने में की जाएगी. फिलहाल प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. प्लांट के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. दिल्ली सरकार एक ऐसा ही प्लांट ओखला के पास तैयार कर रही है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अत्याधुनिक मशीन
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अत्याधुनिक मशीन

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.