ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी ने जारी किया वचन पत्र, हर झुग्गीवासी को दिल्ली में मिलेगा पक्का मकान - BJP manifesto for MCD election

दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपना वचन (BJP manifesto for MCD election) पत्र जारी कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता न कहा कि बीजेपी इस बार हर झुग्गीवासी को दिल्ली में पक्का मकान देने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए राजधानी में रह रहे सभी झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने के वादे वाले अपने वचन पत्र को जारी कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी वादे करने के साथ उन वादों को पूरा भी करती है, जबकि केजरीवाल गारंटियां देकर उन्हें पूरा करना भूल जाते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. जहां एक तरफ अब से थोड़ी देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के नागरिकों को आम आदमी पार्टी के द्वारा दी जाने वाली गारंटी की घोषणा करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का वचन पत्र जारी कर दिया.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा जो वचन पत्र जारी किया गया है, उसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरों को दर्शाया गया है. साथ ही वचन पत्र के अंदर हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा ईडब्ल्यूएस के तहत बनाए गए 3024 फ्लैटों के वितरण की तस्वीरों को भी प्रमुखता से उकेरा गया है. वचन पत्र के माध्यम से दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा दिल्ली में रहने वाले सभी झुग्गी वासियों को पक्का मकान देने का वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें: NCR Pollution_ AQI में गिरावट के साथ प्रदूषण से मिलने लगी है राहत, हट सकती है GRAP 3 की पाबंदियां


उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वादे और गारंटी देते हैं और उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं. साल 2015 में जो गारंटीया अरविंद केजरीवाल ने दी थी, उन्हें अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने ना तो दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारी है और ना ही 11000 बसें लाने का वादा पूरा किया है. दिल्ली के प्रदूषण का हाल तो सबको पता ही है. अरविंद केजरीवाल हर साल यमुना में प्रदूषण खत्म करने का वादा करते हैं, लेकिन हर साल इसका प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हर वादे को पूरा करती है और सुविधाएं जनता तक पहुंचाती भी है. प्रधानमंत्री ने जो गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया था उसे अपने कार्यकाल में हमनें पूरा करके भी दिखाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए राजधानी में रह रहे सभी झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने के वादे वाले अपने वचन पत्र को जारी कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी वादे करने के साथ उन वादों को पूरा भी करती है, जबकि केजरीवाल गारंटियां देकर उन्हें पूरा करना भूल जाते हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर सियासी माहौल पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. जहां एक तरफ अब से थोड़ी देर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के नागरिकों को आम आदमी पार्टी के द्वारा दी जाने वाली गारंटी की घोषणा करने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का वचन पत्र जारी कर दिया.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
एमसीडी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की प्रदेश इकाई के द्वारा जो वचन पत्र जारी किया गया है, उसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरों को दर्शाया गया है. साथ ही वचन पत्र के अंदर हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा ईडब्ल्यूएस के तहत बनाए गए 3024 फ्लैटों के वितरण की तस्वीरों को भी प्रमुखता से उकेरा गया है. वचन पत्र के माध्यम से दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा दिल्ली में रहने वाले सभी झुग्गी वासियों को पक्का मकान देने का वादा किया गया है.

ये भी पढ़ें: NCR Pollution_ AQI में गिरावट के साथ प्रदूषण से मिलने लगी है राहत, हट सकती है GRAP 3 की पाबंदियां


उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वादे और गारंटी देते हैं और उन्हें पूरा नहीं कर पाते हैं. साल 2015 में जो गारंटीया अरविंद केजरीवाल ने दी थी, उन्हें अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने ना तो दिल्ली में ट्रांसपोर्ट व्यवस्था सुधारी है और ना ही 11000 बसें लाने का वादा पूरा किया है. दिल्ली के प्रदूषण का हाल तो सबको पता ही है. अरविंद केजरीवाल हर साल यमुना में प्रदूषण खत्म करने का वादा करते हैं, लेकिन हर साल इसका प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी हर वादे को पूरा करती है और सुविधाएं जनता तक पहुंचाती भी है. प्रधानमंत्री ने जो गरीबों को पक्का मकान देने का वादा किया था उसे अपने कार्यकाल में हमनें पूरा करके भी दिखाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.