नई दिल्लीः भारत नगर पुलिस ने 34 साल के युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. 34 साल का आनंद परिवार सहित वजीरपुर जेजे कॉलोनी में रहता था.आनंद पहले एक कंपनी में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम छूट गया.
बताया जाता है कि आनंद सोमवार शाम को पास के पार्क में बैठा हुआ था. तभी उसका विवाद पार्क में नशा कर रहे कुणाल से हो गया. बात बढ़ने पर आनंद ने कुणाल को एक थप्पड़ मार दिया. इससे नाराज होकर कुणाल अपने भाई ऋत्विक, दोस्त सौरव और यशपाल को बुला लिया. फिर चारों ने पहले आनंद की जमकर पिटाई की और फिर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे आनंद के भाई अशोक ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसएचओ मोहर सिंह मीणा की देखरेख में एसआई आनंद सिंह की टीम गठित की गई.
यह भी पढ़ेंः-त्रिवेंद्रम एयरपोर्टः कस्टम ने जब्त किया साढ़े 30 लाख रुपये से ज्यादा का सोना
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहले सौरव यशपाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी कुणाल अपने भाई ऋत्विक के साथ फरार चल रहा है. ऋत्विक पर पहले से लूटपाट की धारा में मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जल्द से जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का भी दावा कर रही है और पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है.