ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे युवक ने रची अपहरण की कहानी, पिता को भेजा फिरौती का मैसेज - अपहरण की झूठी साजिश

दिल्ली के खारी बावली में रहने वाले एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी साजिश इसलिए रच डाली ताकि वह अपने कर्ज को उतार सके. युवक ने अपहरण की झूठी साजिश रच कर पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस ने युवक को आगरा से गिरफ्तार कर लिया.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: खारी बावली में कारोबारी के कर्ज में डूबे बेटे ने कर्ज उतारने के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. कारोबारी का 24 वर्षीय बेटा लगातार अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पिता को फिरौती के लिए मैसेज कर रहा था. पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को आगरा बस स्टैंड से दबोच लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लाहौरी गेट इलाके में 24 साल के युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची. युवक करीब 4 दिनों तक पुलिस को छकाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसको आगरा बस स्टैंड से पकड़ लिया. आरोपी युवक का नाम कमलेश है, उसके पिता खारी बावली में कारोबारी हैं. उसने खुद का कर्जा उतारने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची और पिता को पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए मैसेज भेजा. अपहरण की वारदात को सही साबित करने के लिए खुद के रस्सी से बंधे हुए फोटो और जान से मारने की धमकी का मैसेज भी भेजा.

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ लाहौरी गेट वीएस राणा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रोबिन सिंह और ऑपरेशन सेल के सब इंस्पेक्टर रोहित की टीम का गठन किया. टीम ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान कारोबारी के फोन पर लगातार आगरा, अजमेर, जयपुर ओर बीकानेर से मैसेज आ रहे थे. मामले की पड़ताल करते हुए सब इंस्पेक्टर रोहित को एक फोन नंबर मिला जो जयपुर से आगरा के बीच काम कर रहा था. शनिवार को टीम आगरा पहुंची जहां पर अपरहता के फोन नंबर की आखिरी लोकेशन मिली. फोन लोकेशन को आधार पुलिस ने अपरहणकर्ताओं को तलाशना शुरू किया. अपहरणकर्ता को आगरा बस स्टैंड पर पुलिस टीम ने तलाशना शुरू किया, तो बस में बैठे एक युवक मिला.

पूछताछ में उस युवक ने सारी बातें पुलिस को बता दी.युवक ने बताया कि वह अपनी गंदी आदतों के चलते कर्ज में डूब गया था, लगातार कर्ज बढ़ रहा था. उसे जानकारी थी कि घर में पिता के पास पैसे रखे हुए हैं. अपने झूठे अपहरण की साजिश रच कर वह पिता से पैसे हासिल कर सकता है, जिससे उसका कर्जा उतर जाएगा, लेकिन वह अपनी रची झूठी अपहरण की साजिश में खुद ही फंस गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

नई दिल्ली: खारी बावली में कारोबारी के कर्ज में डूबे बेटे ने कर्ज उतारने के लिए खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. कारोबारी का 24 वर्षीय बेटा लगातार अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पिता को फिरौती के लिए मैसेज कर रहा था. पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी को आगरा बस स्टैंड से दबोच लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि लाहौरी गेट इलाके में 24 साल के युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रची. युवक करीब 4 दिनों तक पुलिस को छकाता रहा, लेकिन पुलिस ने उसको आगरा बस स्टैंड से पकड़ लिया. आरोपी युवक का नाम कमलेश है, उसके पिता खारी बावली में कारोबारी हैं. उसने खुद का कर्जा उतारने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची और पिता को पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए मैसेज भेजा. अपहरण की वारदात को सही साबित करने के लिए खुद के रस्सी से बंधे हुए फोटो और जान से मारने की धमकी का मैसेज भी भेजा.

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ लाहौरी गेट वीएस राणा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रोबिन सिंह और ऑपरेशन सेल के सब इंस्पेक्टर रोहित की टीम का गठन किया. टीम ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान कारोबारी के फोन पर लगातार आगरा, अजमेर, जयपुर ओर बीकानेर से मैसेज आ रहे थे. मामले की पड़ताल करते हुए सब इंस्पेक्टर रोहित को एक फोन नंबर मिला जो जयपुर से आगरा के बीच काम कर रहा था. शनिवार को टीम आगरा पहुंची जहां पर अपरहता के फोन नंबर की आखिरी लोकेशन मिली. फोन लोकेशन को आधार पुलिस ने अपरहणकर्ताओं को तलाशना शुरू किया. अपहरणकर्ता को आगरा बस स्टैंड पर पुलिस टीम ने तलाशना शुरू किया, तो बस में बैठे एक युवक मिला.

पूछताछ में उस युवक ने सारी बातें पुलिस को बता दी.युवक ने बताया कि वह अपनी गंदी आदतों के चलते कर्ज में डूब गया था, लगातार कर्ज बढ़ रहा था. उसे जानकारी थी कि घर में पिता के पास पैसे रखे हुए हैं. अपने झूठे अपहरण की साजिश रच कर वह पिता से पैसे हासिल कर सकता है, जिससे उसका कर्जा उतर जाएगा, लेकिन वह अपनी रची झूठी अपहरण की साजिश में खुद ही फंस गया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक युवती को कुछ दूर तक घसीटा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.