नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में12 साल के लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि गुल्लू नाम के एक व्यक्ति ने बच्चे की पिटाई की है जिसके चलते उसकी मौत हुई है.
क्या था मामला
परिवार का आरोप यह है कि 12 साल का दिलीप नाम का लड़का मुखर्जी नगर की इंदिरा विकास कॉलोनी के पास अपने घर के निकट ही मौजूद था तभी अचानक एक ग्रामीण सेवा चालक जिसे एरिया के लोग गुल्लू के नाम से जानते हैं वो अचानक आया और उसने दिलीप के सिर के पास डंडा मारा तो दिलीप कुछ कदम चला उसके बाद गिर गया और दिलीप की मौत हो गई.
मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने दलीप को अस्पताल पहुंचाया जब तक मौत हो चुकी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है और गल्लू नाम के ग्रामीण सेवा चालक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
झगड़े की वजह क्या रही अभी तक साफ नहीं हो पाया है क्योंकि परिवार के लोगों का कहना है कि वह भी इस बारे में नहीं जानते कि झगड़ा आखिरकार क्यों हुआ.
अब 12 साल के दिलीप की मौत किन कारणों से हुई और यह हत्या है या फिर एक हादसा यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.
फिलहाल पुलिस ने आरोपों के आधार पर गुल्लू नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.