नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स ने अचानक कई लोगों पर नारियल काटने वाले चॉपर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई स्कूली बच्चे और राहगीर घायल हो गए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक नरेला हरिशचंद्र हॉस्पिटल के पास एक नारियल पानी की दुकान है. शनिवार सुबह उस दुकान पर आरोपी शख्स खड़ा था. नारियल वाले ने कुछ ग्राहकों को नारियल काट कर दिया और चॉपर रखकर जैसे ही वह ग्राहकों से बात करने लगा, तभी उसने चॉपर उठाया और मना करने पर दुकानदार पर ही हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी रोड की तरफ भागा और आते-जाते हुए लोगों पर और स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया.
नारियल बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि रोज की तरह वह अपने दुकान में काम कर रहा था. सुबह का वक्त होने के कारण काफी भीड़भाड़ था. इतने में आरोपी शख्स उसकी दुकान पर आया और चापड़ उठाकर जो दिखा उसपर हमला करने लगा. किसी की हिम्मत उसे पकड़ पाने की नहीं हुई. लेकिन जैसे तैसे लोगों ने इक्ठ्ठा होकर उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है.
वहीं इस जनलेवा हमले में कई लोग घायल हुए हैं. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट