ETV Bharat / state

Deadly attack: नरेला में छात्र और राहगीरों पर चापड़ से जानलेवा हमला, लोगों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

नरेला में एक शख्स ने स्कूल जाते बच्चे और कई लोगों के ऊपर नारियल काटने वाले चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं लोगों ने आरोपी शख्स को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 12:54 PM IST

नारियल काटने वाले चापड़ से जानलेवा हमला

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स ने अचानक कई लोगों पर नारियल काटने वाले चॉपर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई स्कूली बच्चे और राहगीर घायल हो गए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक नरेला हरिशचंद्र हॉस्पिटल के पास एक नारियल पानी की दुकान है. शनिवार सुबह उस दुकान पर आरोपी शख्स खड़ा था. नारियल वाले ने कुछ ग्राहकों को नारियल काट कर दिया और चॉपर रखकर जैसे ही वह ग्राहकों से बात करने लगा, तभी उसने चॉपर उठाया और मना करने पर दुकानदार पर ही हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी रोड की तरफ भागा और आते-जाते हुए लोगों पर और स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया.

नारियल बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि रोज की तरह वह अपने दुकान में काम कर रहा था. सुबह का वक्त होने के कारण काफी भीड़भाड़ था. इतने में आरोपी शख्स उसकी दुकान पर आया और चापड़ उठाकर जो दिखा उसपर हमला करने लगा. किसी की हिम्मत उसे पकड़ पाने की नहीं हुई. लेकिन जैसे तैसे लोगों ने इक्ठ्ठा होकर उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है.

वहीं इस जनलेवा हमले में कई लोग घायल हुए हैं. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, आकर्षक ऑफर की लालच देकर ग्राहकों को देता था झांसा

नारियल काटने वाले चापड़ से जानलेवा हमला

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक शख्स ने अचानक कई लोगों पर नारियल काटने वाले चॉपर से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई स्कूली बच्चे और राहगीर घायल हो गए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक नरेला हरिशचंद्र हॉस्पिटल के पास एक नारियल पानी की दुकान है. शनिवार सुबह उस दुकान पर आरोपी शख्स खड़ा था. नारियल वाले ने कुछ ग्राहकों को नारियल काट कर दिया और चॉपर रखकर जैसे ही वह ग्राहकों से बात करने लगा, तभी उसने चॉपर उठाया और मना करने पर दुकानदार पर ही हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी रोड की तरफ भागा और आते-जाते हुए लोगों पर और स्कूली बच्चों पर हमला कर दिया.

नारियल बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि रोज की तरह वह अपने दुकान में काम कर रहा था. सुबह का वक्त होने के कारण काफी भीड़भाड़ था. इतने में आरोपी शख्स उसकी दुकान पर आया और चापड़ उठाकर जो दिखा उसपर हमला करने लगा. किसी की हिम्मत उसे पकड़ पाने की नहीं हुई. लेकिन जैसे तैसे लोगों ने इक्ठ्ठा होकर उसे पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है.

वहीं इस जनलेवा हमले में कई लोग घायल हुए हैं. सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. घटना में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसकी जानकारी नहीं है. पुलिस फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों के साथ मारपीट, सिर और शरीर पर आई गंभीर चोट

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गोल्ड बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, आकर्षक ऑफर की लालच देकर ग्राहकों को देता था झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.