ETV Bharat / state

दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव, शिनाख्त जारी

author img

By

Published : May 21, 2022, 11:01 AM IST

दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक लावारिस शव पड़ा मिला. शव के पास से किसी कंपनी का आइडेंटी कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव
दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव

नई दिल्ली: अलीपुर थाना इलाके में बकौली गांव के पास हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के थानों में पूछताछ की जा रही है.

दरअसल बकौली गांव के पास स्थित दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 के किनारे एक युवक की लावारिस लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक के कपड़ों से एक आइडेंटी कार्ड बरामद किया है, जो किसी कंपनी का बताया जा रहा है. पुलिस द्वाला कंपनी से पुष्टि के बाद, परिवार की पहचान कराई जाएगी, जिसके बाद ही इस शख्स की शिनाख्त को फाइनल माना जाएगा.

दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव

फिलहाल प्राथमिक तौर पर आसपास के लोग इसे एक्सीडेंट की घटना भी मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग काफी व्यस्त रहाता है, फुटओवर ब्रिज ना होने के कारण यहां कई बार एक्सीडेंट होते रहते हैं. इस मामले में भी हो सकता है कि किसी वाहन ने इस युवक को टक्कर मारी होगी और उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया होगा. वहीं हादसे के बाद इस शख्स ने सड़क किनारे दम तोड़ दिया होगा. वहीं अभी दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: अलीपुर थाना इलाके में बकौली गांव के पास हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के थानों में पूछताछ की जा रही है.

दरअसल बकौली गांव के पास स्थित दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 के किनारे एक युवक की लावारिस लाश मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक के कपड़ों से एक आइडेंटी कार्ड बरामद किया है, जो किसी कंपनी का बताया जा रहा है. पुलिस द्वाला कंपनी से पुष्टि के बाद, परिवार की पहचान कराई जाएगी, जिसके बाद ही इस शख्स की शिनाख्त को फाइनल माना जाएगा.

दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिला शव

फिलहाल प्राथमिक तौर पर आसपास के लोग इसे एक्सीडेंट की घटना भी मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग काफी व्यस्त रहाता है, फुटओवर ब्रिज ना होने के कारण यहां कई बार एक्सीडेंट होते रहते हैं. इस मामले में भी हो सकता है कि किसी वाहन ने इस युवक को टक्कर मारी होगी और उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया होगा. वहीं हादसे के बाद इस शख्स ने सड़क किनारे दम तोड़ दिया होगा. वहीं अभी दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. साथ ही दिल्ली पुलिस कई एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.