नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके से लापता बच्ची का शव शुक्रवार को हैदरपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के नहर में मिला है. अंतिम बार बच्ची को जिस शख्स की कार में देखा गया था उस शख्स ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया था कि उसने बच्ची को बादली-मुनक नहर में फेंक दिया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस लगातार शव की तलाश कर रही थी. इसके लिए नहर में गोताखोर भी लगाए गए थे.
बच्ची का शव बरामद होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम ले जाया गया. हालांकि, शव के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर्स का एक पैनल गठित होगा जो बच्ची का पोस्टमार्टम करेगा. इस घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों के अंदर गुस्सा था, इसके बाद गुस्साए लोगों ने नंगली में दिल्ली पानीपत हाईवे पर जाम लगा दिया था. इस मामले में स्थानीय लोग आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्ची को न्याय मिलने में देरी नहीं होनी चाहिए और यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-9 साल की मासूम की बॉडी की तलाश के लिए गांव वालों ने किया NH-44 जाम, आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. कहा गया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था या नहीं. साथ ही यह भी सामने आएगा कि बच्ची की मौत डूबने से हुई है, या उसे पहले ही मार दिया गया था और उसके बाद नहर में फेंका गया. इन सारे सवालों के जवाब पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएंगे. वहीं इलाके के पार्षद प्रतिनिधी ने मामले में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली : मकान मालिक ने मासूम को कार में ले जाकर किया रेप, हत्या कर लाश को नहर में फेंका