ETV Bharat / state

रोहिणी: पानी में तैरता मिला शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - रोहिणी के अमन विहार थाना

Dead body found in Aman Vihar area : दिल्ली के रोहिणी में रामा विहार के पास खाली पड़ी DDA लैंड पर भरे पानी में एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस हत्या या हादसा के एंगल से मामले की जांच में जुट गई है.

floating Dead body found on DDA land
रोहिणी में DDA लैंड पर पानी में तैरता मिला शव
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 13, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 4:03 PM IST

रोहिणी में DDA लैंड पर पानी में तैरता मिला शव

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी के अमन विहार थाना इलाके में रामा विहार के पास खाली पड़ी DDA लैंड पर भरे पानी में एक युवक शव बरामद किया गया. मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मृतक की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने शव को पानी के तैरता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना की बाद मोके पर पहुंची अमन विहार थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकल लिया है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने में जुट गई है.

दरअसल रामा विहार के पास खाली पड़े DDA लेंड पर पास ही बसी कच्ची कालोनियों का पानी भरा हुआ है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आसपास रोहिणी के सेक्टर 22 में रहने वाले लोगो को खासी परेशानियों का भी समाना करना पड़ रहा है. गोरतलब है कि रोहिणी से सटे किराड़ी अमन विहार में भी इसी तरह से एक के बाद एक कई लोग जमा पानी में डूबकर मौत की भेंटचढ़ चुके हैं.

किराड़ी आसपास ई की अवैध कालोनियों का गंदा पानी अब रोहिणी के सेक्टर 22 को तरफ छोड़ दिया गया है . जिसके विषय में कई बार सम्बंधित एजेंसियों DDA और दिल्ली सरकार को शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है. इस गन्दे पानी ओर गहरे पानी से तरफ जहां DDA के खाली पड़े सेक्टर की ज़मीन पूरी तरह से जलमग्न हो गयी है वहीं मच्छर कीड़ो के साथ साथ अब यहां किसी व्यक्ति का शव यहाँ मिलने से आसपास के लोगो मे दहशत ओर डर का माहौल बन गया है .

ये भी पढ़ें :रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार, नवरात्रि में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा


ये भी पढ़ें :Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

रोहिणी में DDA लैंड पर पानी में तैरता मिला शव

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी के अमन विहार थाना इलाके में रामा विहार के पास खाली पड़ी DDA लैंड पर भरे पानी में एक युवक शव बरामद किया गया. मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मृतक की अभी तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है. सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने शव को पानी के तैरता देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना की बाद मोके पर पहुंची अमन विहार थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकल लिया है और अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने में जुट गई है.

दरअसल रामा विहार के पास खाली पड़े DDA लेंड पर पास ही बसी कच्ची कालोनियों का पानी भरा हुआ है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से आसपास रोहिणी के सेक्टर 22 में रहने वाले लोगो को खासी परेशानियों का भी समाना करना पड़ रहा है. गोरतलब है कि रोहिणी से सटे किराड़ी अमन विहार में भी इसी तरह से एक के बाद एक कई लोग जमा पानी में डूबकर मौत की भेंटचढ़ चुके हैं.

किराड़ी आसपास ई की अवैध कालोनियों का गंदा पानी अब रोहिणी के सेक्टर 22 को तरफ छोड़ दिया गया है . जिसके विषय में कई बार सम्बंधित एजेंसियों DDA और दिल्ली सरकार को शिकायत करने के बावजूद भी इस पर कोई कार्यवाही नही हुई है. इस गन्दे पानी ओर गहरे पानी से तरफ जहां DDA के खाली पड़े सेक्टर की ज़मीन पूरी तरह से जलमग्न हो गयी है वहीं मच्छर कीड़ो के साथ साथ अब यहां किसी व्यक्ति का शव यहाँ मिलने से आसपास के लोगो मे दहशत ओर डर का माहौल बन गया है .

ये भी पढ़ें :रैपिड रेल सामान्य ऑपरेशंस के लिए तैयार, नवरात्रि में पीएम दे सकते हैं रैपिडेक्स का तोहफा


ये भी पढ़ें :Operation Ajay: 'ऑपरेशन अजय' के तहत इजरायल से 212 भारतीयों को लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

Last Updated : Oct 13, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.