नई दिल्ली: बुराड़ी क्षेत्र की केशव नगर कॉलोनी में सोमवार को DDA के अधिकारी JCB मशीनें लेकर पहुंचे और कई निर्माणाधीन मकानों व सड़कों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान तोड़े गए मकान में रहने वाले परिवार की महिलाएं रोते हुए नजर आईं. उनका कहना था कि जीवन भर की जमा पूंजी लगाकर उन्होंने कुछ वर्ष पहले कालोनी में एक छोटा सा मकान बनाया था. उस मकान को आज DDA द्वारा गिरा दिया गया. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े किए कि जब प्रॉपर्टी डीलर इस कॉलोनी को बसा रहे थे तब प्रशासन ने क्यों नहीं रोका. और जब गरीब लोगों ने मकान बना लिए तब प्रशासन यहां डेमोलेशन करने आ गया.
लोगों का कहना है कि किसी भी तरह का आर्डर या नोटिस इन्हें नहीं दिखाया गया. अधिकारी पुलिस बल को साथ लेकर उनके घरों को गिरा रहे थे. जब इस बाबत मीडिया के लोगों ने अधिकारियों से पूछताछ की तो अधिकारी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और ना ही ऑर्डर की कोई कॉपी दिखा पाए.
ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 10 उड़ानें डायवर्ट, वाहन रेंगते नजर आए
बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर क्षेत्र में सोमवार को DDA की तरफ से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. बिना डेमोलेशन के आर्डर दिखाए और बगैर नोटिस दिए डीडीए डीडीए द्वारा निर्माणाधीन मकान पर डेमोलेशन की कार्रवाई की गई.
नई अवैध कालोनियों को बसाते समय दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई नहीं करना और बाद में इस तरह से डेमोलेशन को अंजाम देना सवालों के घेरे में आता है. बुराड़ी के प्रधान एन्क्लेव में यमुना किनारे अवैध कॉलोनी बसाने की तैयारियां चल रही हैं लेकिन प्रशासन का ध्यान उधर नहीं है. लेकिन कालोनी बन जाने के बाद प्रशासन वहां डेमोलेशन करने पहुंच जाएगा.