ETV Bharat / state

निर्माण कार्य पर लगी रोक से बेरोजगार हुए मजदूर, लगाए प्रशासन के खिलाफ नारे - ban on construction work

प्रदूषण के मद्देनजर ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से डेढ़ महीने से किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन काम पर रोक लगाई गई है. जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर, ठेकेदार और बिल्डर हर कोई परेशान हैं.

burari laborers protest, ban on construction
मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:46 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने से मजदूर बिल्डर और ठेकेदार सड़कों पर उतर गए हैं. उन्होंने एनजीटी, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उनका कहना है कि डेढ़ महीने से काम बंद होने की वजह से घर में खाने तक की दिक्कतें हो रही हैं. दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है.

मजदूरों ने लगाए प्रशासन के खिलाफ नारे

कंस्ट्रक्शन काम पर लगी है रोक
दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदूषण के मद्देनजर ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से डेढ़ महीने से किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन काम पर रोक लगाई गई है. जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर, ठेकेदार और बिल्डर हर कोई परेशान है.

सड़क पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
डेढ़ महीने से काम ना होने की वजह से मजदूरों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है और मजदूर अब भूखे रहने की कगार पर आ चुके हैं. घर में छोटे-छोटे बच्चों को खाने के लिए कुछ नहीं बस रहा है. इसलिए मजदूर, ठेकेदार और बिल्डर सड़क पर आने को मजबूर हुए और बुराड़ी इलाके में एकजुट होकर एनजीटी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

'निर्माण कार्य से नहीं, टूटी कॉलोनियों से फैलता है प्रदूषण'
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और ठेकेदारों ने एनजीटी मुर्दाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, दिल्ली सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. ये मजदूर पिछले डेढ़ महीने से काम बंदी की मार झेल रहे हैं. इनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम से प्रदूषण नहीं फैलता है, बल्कि कच्ची कॉलोनियों में टूटी हुई सड़कें और रोड के किनारे मिट्टी के ढेर की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है.

अपनी मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे मजदूर संगठन
मजदूरों की मांग है कि जल्द से जल्द रुके हुए काम से रोक हटा ली जाए. मजदूरों का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ, तो मजदूर सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हुए लोग एक संगठन बनाकर काम को शुरू करने की मांग को लेकर न्यायालय में जा चुके हैं और देखने वाली बात होगी कि इनकी मांगे कितनी जल्दी मानी जाती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने से मजदूर बिल्डर और ठेकेदार सड़कों पर उतर गए हैं. उन्होंने एनजीटी, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. उनका कहना है कि डेढ़ महीने से काम बंद होने की वजह से घर में खाने तक की दिक्कतें हो रही हैं. दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है.

मजदूरों ने लगाए प्रशासन के खिलाफ नारे

कंस्ट्रक्शन काम पर लगी है रोक
दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. प्रदूषण के मद्देनजर ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से डेढ़ महीने से किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन काम पर रोक लगाई गई है. जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर, ठेकेदार और बिल्डर हर कोई परेशान है.

सड़क पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
डेढ़ महीने से काम ना होने की वजह से मजदूरों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है और मजदूर अब भूखे रहने की कगार पर आ चुके हैं. घर में छोटे-छोटे बच्चों को खाने के लिए कुछ नहीं बस रहा है. इसलिए मजदूर, ठेकेदार और बिल्डर सड़क पर आने को मजबूर हुए और बुराड़ी इलाके में एकजुट होकर एनजीटी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

'निर्माण कार्य से नहीं, टूटी कॉलोनियों से फैलता है प्रदूषण'
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों और ठेकेदारों ने एनजीटी मुर्दाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, दिल्ली सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. ये मजदूर पिछले डेढ़ महीने से काम बंदी की मार झेल रहे हैं. इनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम से प्रदूषण नहीं फैलता है, बल्कि कच्ची कॉलोनियों में टूटी हुई सड़कें और रोड के किनारे मिट्टी के ढेर की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है.

अपनी मांग को लेकर कोर्ट पहुंचे मजदूर संगठन
मजदूरों की मांग है कि जल्द से जल्द रुके हुए काम से रोक हटा ली जाए. मजदूरों का कहना है कि ऐसा नहीं हुआ, तो मजदूर सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हुए लोग एक संगठन बनाकर काम को शुरू करने की मांग को लेकर न्यायालय में जा चुके हैं और देखने वाली बात होगी कि इनकी मांगे कितनी जल्दी मानी जाती है.

Intro:राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम बंद होने से मजदूर बिल्डर और ठेकेदार सड़कों पर उतरे । एनजीटी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे कहां डेढ़ महीने से काम बंद होने की वजह से घर में खाने तक की हो रही है दिक्कतें । दो वक्त की रोटी का भी नहीं हो पा रहा इंतजाम ।
Body:दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है प्रदूषण के मद्देनजर ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेढ़ महीने से किसी भी तरीके के कंस्ट्रक्शन काम पर रोक लगाई गई है । जिसकी वजह से बिहारी मजदूर ठेकेदार और बिल्डर हर कोई परेशान है डेढ़ महीने से काम ना होने की वजह से मजदूरों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है और रोज कमाने और रोज अपने परिवार के लिए 2 जून की रोटी का इंतजाम करने वाले मजदूर अब भूखे रहने की कगार पर आ चुके हैं । घर में छोटे-छोटे बच्चों को खाने के लिए कुछ नहीं बस रहा है आखिरकार अब मजदूर ठेकेदार और बिल्डर सड़क पर आने को मजबूर हुए और बुराड़ी इलाके में एकजुट होकर एनजीटी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया एनजीटी मुर्दाबाद केंद्र सरकार मुर्दाबाद दिल्ली सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे यह मजदूर पिछले डेढ़ महीने से काम बंदी की मार झेल रहे है । इनका कहना है कि राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के काम से प्रदूषण नहीं फैलता बल्कि कच्ची कॉलोनियों में टूटी हुई सड़कें और रोड के किनारे मिट्टी के ढेर की वजह से प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है और मांग है, कि जल्द से जल्द रुके हुए काम से रोक हटा ली जाए वरना या मजदूर सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।

बाईट--विजेंद्र सिंह (बिल्डर)

Conclusion:कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हुए लोग एक संगठन बनाकर काम शुरुआत की मांग को लेकर न्यायालय में जा चुके हैं और देखने वाली बात होगी कि इनकी मांगे कितनी जल्दी मानी जाती है लेकिन जरूरत है कंस्ट्रक्शन काम पर रोक को जल्दी हटाया जाए जिससे मजदूरों को उनकी रोजी-रोटी का इंतजाम करने के लिए काम दोबारा से मिल सके
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.