ETV Bharat / state

बुराड़ी में पाइपलाइन फटने से खेतों में भरा पानी, फसल नष्ट - बुराड़ी पाइपलाइन फटने से खेतों में भरे पानी से फसल हुई नष्ट

दिल्ली के बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बनाए नए बोरवेल-ट्यूबवेल अचानक से जमींदोज हो गए. दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने के चलते आसपास के खेतों में पानी भर गया, जिससे गेहूं की फसल नष्ट हो गई.

crop destroyed due to DJB pipeline bursting
पाइपलाइन फटने से खेतों में भरे पानी से फसल हुई नष्ट
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बनाए नए बोरवेल-ट्यूबवेल जमींदोज हुआ. दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने के चलते आसपास के खेतों में भरा पानी जिससे गेहूं की फसल नष्ट हुई. दिल्ली में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए करीब 100 से ज्यादा बोरवेल- ट्यूबवेल बनाए जाएंगे. निर्माण कार्य अभी पूरा ही हुआ था कि एक बोरवेल-ट्यूबवेल गिरने से शासन प्रशासन पर निशाना साधा गया.

पाइपलाइन फटने से खेतों में भरे पानी से फसल हुई नष्ट

अचानक जमींदोज हुआ ट्यूबवेल

करीब 100 से ज्यादा बोरवेल पल्ला यमुना पुश्ते से बुराड़ी यमुना पुश्ते तक बनाने का कार्य निर्माण शुरू किया गया, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया गया. यहां के किसानों का आरोप है कि जिस कंपनी ने इन बोरबेल-ट्यूबवेल तैयारी में अब दरारें आने लगी हैं. वहीं एक बोरवेल ट्यूबवेल तो आज अचानक जमींदोज हो गया. इन बोरबेल-ट्यूबवेल का टेंडर किसी निजी कंपनी को दिया तो गया है, लेकिन एक बार भी यहां पर लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच किसी भी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:-नेशनल हेराल्ड केस: सुब्रमण्यम स्वामी के क्रास-एग्जामिनेशन पर रोक, राहुल और सोनिया को नोटिस जारी

जल बोर्ड की पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य जारी

यहां पर अभी जल बोर्ड की पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है. जल बोर्ड पाइपलाइन फटने के बाद यहां पानी के चलते फसल के नुकसान को लेकर एक किसान नेता भी पहुंचे ओर उन्होंने बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बने नए बोरवेल ट्यूबवेल को लेकर दिल्ली सरकार से इनकी जांच को लेकर पत्राचार भी करेंगे.

नई दिल्ली: बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बनाए नए बोरवेल-ट्यूबवेल जमींदोज हुआ. दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन फटने के चलते आसपास के खेतों में भरा पानी जिससे गेहूं की फसल नष्ट हुई. दिल्ली में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए करीब 100 से ज्यादा बोरवेल- ट्यूबवेल बनाए जाएंगे. निर्माण कार्य अभी पूरा ही हुआ था कि एक बोरवेल-ट्यूबवेल गिरने से शासन प्रशासन पर निशाना साधा गया.

पाइपलाइन फटने से खेतों में भरे पानी से फसल हुई नष्ट

अचानक जमींदोज हुआ ट्यूबवेल

करीब 100 से ज्यादा बोरवेल पल्ला यमुना पुश्ते से बुराड़ी यमुना पुश्ते तक बनाने का कार्य निर्माण शुरू किया गया, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया गया. यहां के किसानों का आरोप है कि जिस कंपनी ने इन बोरबेल-ट्यूबवेल तैयारी में अब दरारें आने लगी हैं. वहीं एक बोरवेल ट्यूबवेल तो आज अचानक जमींदोज हो गया. इन बोरबेल-ट्यूबवेल का टेंडर किसी निजी कंपनी को दिया तो गया है, लेकिन एक बार भी यहां पर लगने वाले मैटेरियल की गुणवत्ता की जांच किसी भी आधिकारिक तौर पर नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:-नेशनल हेराल्ड केस: सुब्रमण्यम स्वामी के क्रास-एग्जामिनेशन पर रोक, राहुल और सोनिया को नोटिस जारी

जल बोर्ड की पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य जारी

यहां पर अभी जल बोर्ड की पाइपलाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है. जल बोर्ड पाइपलाइन फटने के बाद यहां पानी के चलते फसल के नुकसान को लेकर एक किसान नेता भी पहुंचे ओर उन्होंने बुराड़ी यमुना पुश्ते पर बने नए बोरवेल ट्यूबवेल को लेकर दिल्ली सरकार से इनकी जांच को लेकर पत्राचार भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.