नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई. बदमाशों ने युवक पर 9 राउंड गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. इस हमले में सोनू नाम के एक युवक को तीन गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मेरठ की तरफ भाग खड़े हुए.
पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम और यूपी पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा आरोपी को धर दबोचा गया. लेकिन उससे पहले मेरठ की सड़कों पर भी जमकर गोलियां चली. मेरठ के कंकड़खेड़ा इलाके में दर्शन और रंजीत नाम के कुख्यात बदमाश को उसके साथी के साथ पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस की टीम आगे बढ़ी, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें रंजीत नामक बदमाश को गोली लग गई और एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहा.
जानकारी के मुताबिक रंजीत पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह कुछ समय पहले जेल से वापस आया था. उसकी अवधि भी पूरी हो चुकी थी. इसके बावजूद वह जेल वापस नहीं गया और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो गया. आदर्श नगर में सोनू नाम के व्यक्ति को गोली मारने की वारदात में भी रंजीत और उसके साथी दर्शन शामिल थे, जिनमें से रंजीत को पकड़ लिया गया और अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ेंः Central Govt Blocks App : केंद्र सरकार ने आतंक फैलाने वाले 14 ऐप को ब्लॉक किया